Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Black Tiger Ka Video – जानें आखिर कहाँ नजर आया  दुर्लभ काले बाघ का झुंड 

By
On:

IFS अधिकारी ने शेयर किया वीडियो 

Black Tiger Ka Videoसोशल मीडिया पर बार-बार टाइगर संबंधित वीडियो वायरल होते रहते हैं। कभी उनके शिकार करने का तरीका दर्शाते हुए, कभी उनका रोमांचक अंदाज प्रस्तुत करते हैं। हाल ही में ऐसा ही टाइगर का एक वीडियो सामने आया है, जो देखने वालों को विस्मित कर देगा। वीडियो में एक ब्लैक टाइगर का परिवार दिखाई दे रहा है, जिसकी वास्तविकता को देखकर हर कोई हैरान हो जाता है। आपने शायद ही पहले कभी इस अत्यंत दुर्लभ प्रजाति के टाइगर को देखा होगा, जिसे यहां वीडियो में प्रस्तुत किया गया है।

IFS अधिकारी ने शेयर किया वीडियो | Black Tiger Ka Video 

सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर टाइगर के इस अद्भुत वीडियो को भारतीय वन सेवा के अध‍िकारी सुशांत नंदा (IFS Susanta Nanda) ने अपने अकाउंट @susantananda3 से साझा किया है। इस महज 17 सेकंड के वीडियो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा है, ‘प्रकृति (Nature) हमें आश्चर्यचकित करने में कभी असफल नहीं होती। यह एक दुर्लभतम में से एक है। ओडिशा (Odisha) के जंगलों से एक पूरा स्यूडो-मेलानस्टिक बाघ परिवार (Pseudo melanistic tiger family).’

आखिर कहाँ इन बाघों का झुंड | Black Tiger Ka Video 

ओडिशा के जंगलों में पाए जाने वाले ये बाघ बेहद दुर्लभ हैं। इन्हें कभी-कभार ही देखा जाता है, लेकिन हाल ही में तीन बाघों का पूरा परिवार कैमरे में कैद किया गया। कहा जा रहा है कि कुछ महीनों पहले चीनी वैज्ञानिकों ने सफेद बाघों पर रिसर्च की थी, जिससे पता चला कि ये रॉयल बंगाल टाइगर फैमिली के सदस्य हैं। इनकी खासियत यह है कि मेलेनिज्म के कारण इन बाघों के रंग में गहरे और बड़ी धारियां होती हैं। रिसर्च ने यह भी प्रकट किया है कि इन रंगों के परिवर्तन का कारण SLC45A2 नामक जीन होता है।

Source – Internet   
For Feedback - feedback@example.com

Related News

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News