कहा सांसद से भी क्षेत्र के विकास के लिए मांग लें राशि
BJP CONGRESS – भैंसदेही – नगर सरकार से लेकर पार्टी के सांसद और भाजपा कार्यकर्ता आम जन को लाभ पहुंचाने के लिए किस तरह कांग्रेस विधायक से अपेक्षा रखते हैं इसकी बानगी भैंसदेही नगर परिषद द्वारा आयोजित एक सडक़ के लोकार्पण कार्यक्रम में देखने को मिली जहां एक भाजपा नेता कांग्रेसी विधायक से नगर में आ रो वाटर फिल्टर मशीन लगाने के लिए विधायक निधि से राशि देने की विनती करते नजर आए।
दरअसल भैंसदेही मुख्यालय पर नपा प्रशासन द्वारा आयोजित लोकार्पण के कार्यक्रम में भैंसदेही विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस विधायक धरमू सिंग सिरसाम को बतौर विशेष अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया था। कार्यक्रम के दौरान भाजपा के वरिष्ठ नेता के द्वारा व्यापारियों द्वारा खरीदे जा रहे हैं आरओ वाटर को लेकर जन सहयोग से आरो फिल्टर प्लांट लगाने का प्रस्ताव रखा गया जिसको लेकर भाजपा नेता ने स्थानीय व्यापारियों का सहयोग मिलने की बात करते हुए भैंसदेही के काग्रेस पार्टी के विधायक धरमू सिंग सिरसाम से भी उक्त कार्य के लिए विधायक निधि की राशि दिए जाने की अपील की।
कांग्रेस विधायक ने भाजपा नेता को संबोधित करते हुए कहा कि मैं कभी भी कांग्रेस- बीजेपी नहीं करता। उन्होंने कहा कि पूर्व में भी मेरे द्वारा पूर्णा श्मशान घाट के लिए राशि स्वीकृत की गई थी। वर्ष 2008 के कार्यकाल के समय भी मेरे द्वारा राजीव गांधी विद्युतीकरण योजना की स्वीकृति करवाई गई थी जो कि 5 जिलों के लिए लागू की गई थी जिसमें बैतूल जिला भी शामिल था यहां अब दूरस्थ अंचलों में बिजली की समस्या से निजात मिल गई है। धरमू सिंह ने कहा की आपके द्वारा बतलाए गए इस कार्य के लिए भी यथा संभव विधायक निधि की राशि से सहयोग करूंगा।
वहीं धरमू सिंग सिरसाम ने भाजपा पार्टी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि आज हमारे लिए सबसे बड़ी बात ये है की हमारे क्षेत्र का सांसद भाजपा पार्टी के है केंद्र में भी भाजपा पार्टी की सरकार है हमारे देश के प्रधानमंत्री जहां पर भी जाते हैं एक हजार करोड़ की फोर लेन टू लेन रेलवे लाइन स्वीकृत करते हैं इसको लेकर के मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि हमारे क्षेत्र में भी हम कौन सी योजना ला सकते हैं। सांसद जी से हमारे क्षेत्र के लिए चार, पांच दस करोड़ मांग लो, कई जगह हजारों करोड़ दे रहे है। तो ऐसी कोई प्लानिंग बना लो हमारे जिले के लिए भी आठ दस करोड़ मांग लो जिससे इस क्षेत्र का विकास होगा।
कांग्रेसी विधायक द्वारा सार्वजनिक रूप से किया गया कटाक्ष भाजपाइयों को हजम होता नजर नहीं आ रहा है। कार्यक्रम के बाद में नगर परिषद के अध्यक्ष मनीष सोलंकी ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार और प्रदेश की भाजपा सरकार लगातार विकास की गति बढ़ाते चल रही है। साथ ही शासन द्वारा जो योजनाएं चल रही है उससे अंतिम छोर के व्यक्ति को भी लाभ मिल रहा है। भारतीय जनता पार्टी कभी कांग्रेस बीजेपी या आम दल की राजनीति नहीं करती पार्टी द्वारा चलाई जा रही योजनाओं से उन पार्टी के नेताओं को भी लाभ मिल रहा है और वो ले भी रहे हैं। कांग्रेस पार्टी की 15 महीने की सरकार में जो उन्होंने घोषणा और वादे किए थे वह कोई भी वादे पूरे नहीं हुए जिसके फल चारु 15 महीने में उनकी सरकार गिर गई वहीं भारतीय जनता पार्टी ने साडे 3 साल में इतने अधिक विकास कार्य किए हैं और निरंतर विकास कार्य कर रही है।