Bike thief gang: बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश, 12 बाइक की बरामद

By
On:
Follow Us

Bike thief gang: बैतूल।एक ही रात में चार बाइक की चोरी होने से पुलिस की नींद उड़ गई थी। एसपी निश्चल झारिया, एएसपी श्रीमती कमला जोशी के निर्देश पर टीम गठित की गई थी। टीम द्वारा चोरों को पकड़ने के लिए मेहनत की और तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। इनमें से दो स्टूडेंट हैं। आरोपियों के कब्जे से 12 बाइक बरामद की है। वहीं चोरी की बाइक खरीदने वालों को भी दबोचा है। यह खुलासा एएसपी श्रीमती कमला जोशी ने पुलिस कंट्रोल रूम में आयोजित पत्रकारवार्ता में किया। एएसपी ने बताया कि 2 सितम्बर को चार बाइक चोरी होने की रिपोर्ट पर थाना कोतवाली में अपराध क्रं. 838/24, 840/24, 842/24,843/2024 धारा 303(2) बीएनएस का का मामला पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया था। थाना स्तर पर उप निरीक्षक वहीद खान, नितिन उईके, दिनेश कुमरे, सहायक उप निरीक्षक अरूण यादव, प्रधान आरक्षक दिनेश निमोदा, आरक्षक अनुज यादव, उज्जवल दुबे, प्रफुल्ल, प्रदीप कहार, पवन लौवंशी की पृथक- पृथक टीम बनाकर घटना स्थलों व शहर में उपलब्ध साक्ष्य का सूक्षमता से अवलोकन करने हेतु निर्देश दिए गए थे।


सीसीटीवी कैमरों से मिली मदद


घटना स्थल एवं मार्गों में लगे सीसीटीव्ही कैमरो की मदद से संदेहियो की पहचान की गयी तथा संदेही सुजीत मौसिक निवासी विजयग्राम, पंकज यादव निवासी सिंगार चावड़ी, विवेक यादव निवासी कटकुही को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर आरोपियो के द्वारा एक साथ मिलकर थाना चिचोली, चौकी पाढर, थाना झल्लार, थाना कोतवाली बैतूल क्षेत्र से अलग-अलग स्थानो से कुल 12 मोटर सायकल चोरी करना बताया जिसमें से 05 मोटर सायकलो की बिक्री कर देना स्वीकार किया।


11 बाइक की बरामद


 आरोपियो से कुल 11 मोटर सायकल एवं 01 मोटर सायकल के पार्टस कीमती करीबन 11 लाख 55 हजार का मशरूका बरामद किया गया है। जिन्हे गिरफ्तार कर आज दिनांक 04.09.2024 को माननीय न्यायालय बैतूल में पेश किया गया है।
इन्होंने खरीदी थी चोरी की बाइक
बाइक चारों में सुजित मोसिक उम्र 19 वर्ष निवासी विजयग्राम थाना झल्लार, पंकज  यादव उम्र 20 वर्ष निवासी सिंगार चावडी थाना चिचोली, विवेक यादव उम्र 20 वर्ष निवासी कटकुही थाना चिचोली शामिल है। जबकि जिन्होंने चोरी की बाइक खरीदी थी उनमें गोलू उर्फ चंद्रप्रकाश चौरे उम्र 31 वर्ष निवासी काजली, रमेश ौरे उम्र 40 वर्ष निवासी काजली थाना मुलताई,  गोलू सरिया उम्र 30 वर्ष निवासी निवासी काजली थाना मुलताई, सुखराम उईके उम 21 वर्ष निवासी छिपन्या पिपरिया थाना बोरदेही एवं एक बाल अपचारी शामिल है।


इनकी रही विशेष भूमिका


उक्त कार्यवाही में निरीक्षक देवकरण डेहरिया, उप निरीक्षक वहीद खान, एसआई नितिन उईके, एसआई दिनेश कुमरे, सहायक उप निरीक्षक अरूण यादव, प्रधान आरक्षक दिनेश निमोदा, महेन्द्र पवार, विनय पांडे, आरक्षक अनुज यादव, प्रदीप कहार, उज्जवल दुबे, प्रफुल्ल, पवन लौवंशी, शशांक यादव, महेश नगदे, विशाल राजपूत, आरक्षक चालक राजकुमार रघुवंशी की विशेष भूमिका रही। 

source of internet

यह खबर भी पढ़िए:-MPESB Bharti : उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण खबर, मंडल ने बदली कई परीक्षाओं की तारीख