Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Bike Hui Chori : सिर्फ 7 सेकंड में बाइक उड़ा ले गया चोर 

By
On:

किराना दुकान में सामान खरीदने गया था युवक

(विनोद कनाठे)आठनेर – Bike Hui Chori – एक युवक की बाईक की पलक झपकते ही चोरी कर ली गई। युवक किराना दुकान में सामान खरीदने गया था इसी दौरान उसकी बाईक चोरी हो गई। बाईक चोरी की पूरी घटना सांवलमेंढ़ा में सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में लगातार हो रही बाईक चोरी की घटनाओं से लोगों में रोष व्याप्त होने लगा है। ब्लाक के ग्राम बोथी में निवासी मनोहर बारंगे शुक्रवार बाइक से सावलमेंढा किराना खरीदने गये थे। मनोहर बारंगे ने अपनी बाइक रोड के किनारे पेड़ के नीचे खड़ी करके दुकान में किराना खरीदने चले गए। थोड़ी देर में जब वापस आकर देखते हैं तो बाइक वहां से गायब नजर आती है। इधर- उधर खोजने के बाद सामने दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज चेक करने पर देखा कि एक व्यक्ति ने बाईक चुरा ली है।

मनोहर बारंगे ने बताया कि बाइक उसके भाई गोकूल बारंगे की है जो आमला ब्लाक निवासी हैं और मैं बोथी में उप स्वास्थ्य केंद्र में सीएचओ पर पदस्थ पत्नी के साथ रहता हूं। मेरी बाइक ब्लेक सिल्वर कलर की स्पलेंडर प्लस है जिसका नम्बर एमपी एमएन 3020 है। गाड़ी चोरी की सूचना भैंसदेही एसडीओपी कार्यालय में दी गई है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

1 thought on “Bike Hui Chori : सिर्फ 7 सेकंड में बाइक उड़ा ले गया चोर ”

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News