Bike Accident : अवैध रेतपरिवहन कर रहे ट्रैक्टर ट्राली ने बाइक सवार को कुचला जिसमें पिता की घटनास्थल की मौत

By
On:
Follow Us

चिचोली -थानाक्षेत्र के हरदु हरन्या रोड पर हरन्या गाव के पास
बाइक सवार दो युवकों पर रेत का अवैध परिवहन कर रहे ट्रैक्टर-ट्राली ने कुचला इस हादसे में एक युवक की घटनास्थल पर मौके पर मौत हो गई। वहीं दूसरा युवक घायल हो गया।

ग्रामीणों ने घटनास्थल पर ही ट्रैक्टर-ट्राली को पकड़ लिया है घटना शनिवार शाम करीब 7 बजे की है। दुर्घटना में चिखली रैयत निवासी राजू यादव की मौत हो गई और घायल महेश यादव को अस्पताल पहुंचाया।

पिता-पुत्र दोनों चिचोली से होकर अपने गांव चिखली रैयत जा रहे घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने जान गवा चुके राजू यादव एवं घायल महेश यादव को अस्पताल पहुंचाया बता दें कि रेत माफिया तेज रफ्तार में ट्रैक्टर ट्राली दौड़ आते नज़र आते हैं ।

इस घटना में बीमार पिता के इलाज के लिए चिचोली आए हुए थे इलाज करा कर वापस बाईक से अपने घर जा रहे थे इस दौरान हर्निया गाव के पास रेत अवैध रेत परिवहन कर रहे थे ट्राली में मोटरसाइकिल को कुचल दिया इसमें पिता राजू यादव की 42 साल की घटनास्थल पर ही मौत हो पुत्र बुरी तरह से घायल हो गया जिसे भोपाल रेफर कर दिया

Leave a Comment