Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Big Breaking:चिचोली मार्ग पर ट्रक में लगी आग ,ड्रायवर की जलकर मौत

By
On:

चिचोली (राजेन्द्र दुबे)-चिचोली थाना क्षेत्र के अंतर्गत बैतूल खंडवा आशापुर मार्ग के समीप सड़क निर्माण कंपनी का गिट्टी ढेर लगा है ।इस मार्ग पर अनाज से भरा ट्रक गिट्टी के ढेर टकरा गया जिससे उसमें आग लग गई ।

पुलिस का कहना है कि केबिन में आग लग गई और ड्राइवर की जलकर मौत हो गई । घटना की जानकारी मिलने पर चिचोली पुलिस मौके पर पहुंची है मामले की जांच की जा रही है ।

चिचोली थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले एनएच 59a गड़ा गिट्टी खदान के निकट आज सुबह के दौरान एक चलते 12 चक्का ट्रक में अज्ञात कारणों से आग लग गई । जिसके बाद सूचना पाकर नगर परिषद चिचोली के दमकल वाहन ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया । जानकारी के मुताबिक आग लगते ही मौके पर राहगीरों की भी भीड़ लग गई थी। आग की सूचना फायर वाहन के स्टाफ को मिलने के बाद मौके पर पहुंची फायर वाहन से आग पर काबू पाया जा सकता है। फिलहाल ट्रक के अंदर क्या भरा था यह स्पष्ट नहीं हो पाया है ट्रक इंदौर से बैतूल की ओर जा रहा था इसी दरमियान यह हादसा हुआ है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

2 thoughts on “Big Breaking:चिचोली मार्ग पर ट्रक में लगी आग ,ड्रायवर की जलकर मौत”

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News