एक लेन बंद होने के कारण हुआ हादसा
Bhopal Nagpur Highway – शाहपुर – नागपुर-भोपाल नेशनल हाइवे पर शाहपुर के पास धपाड़ा जोड़ पर तेज रफ्तार में आ रहा ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। इस घटना के दौरान बाइक सवार पिता-पुत्र बाल-बाल बच गए। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जांच कर रही है।
- ये खबर भी पढ़िए :- West Bengal Train Accident : ट्रेन हादसे में 15 की मौत, 60 घायल, सामने आई हादसे की वजह
घटना के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक आज दोपहर ईश्वर उइके और उसका पुत्र शाहपुर से खाद लेकर अपने गांव बंजारीढाल खापा बाइक से जा रहे थे। इसी दौरान भोपाल की तरफ से आ रहा परचुन से भरा एक ट्रक अनियंत्रित हो गया और बाइक सवारों को बचाने के चक्कर में पलट गया। हालांकि पिता-पुत्र भी गिर गए थे। लेकिन उन्हें चोट नहीं लगी। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि आज फोरलेन के एक लेन पर मेंटनेंस का कार्य चल रहा था जिसके कारण आवागमन एक लेन पर ही चल रहा था। जिसके कारण यह घटना घटित हुई है।
9 thoughts on “Bhopal Nagpur Highway : फोरलेन पर ट्रक पलटा, बाल-बाल बचे बाइक सवार”
Comments are closed.