Bhalu Aur Bagh Ki Ladai: जंगल सफारी में भीड़ गए भालू और खतरनाक बाघ, देखे टूरिस्ट की हो गई हवा टाइट,
ये भी पढ़े – चिलचिलाती गर्मी से बचने के लिए इस शक्स ने लगाया देसी जुगाड़, जुगाड़ देख इंजीनियर भी रह गए हैरान
Bhalu Aur Bagh Ki Ladai: जंगल सफारी में भीड़ गए भालू और खतरनाक बाघ, देखे टूरिस्ट की हो गई हवा टाइट, सोशल मीडिया पर अक्सर वाइल्डलाइफ वीडियो देखने को मिलते हैं। हाल ही में एक बहुत ही खतरनाक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक भालू और एक बाघ की मुठभेड़ दिखाई गई है। इस वीडियो में दिखाया गया है कि भालू पूरी ताकत लगाकर भाग रहा है, और फिर अचानक उसके पीछे एक बाघ भी दिखाई देता है। यह वीडियो पीलीभीत टाइगर रिजर्व का है और इसे वहां के गाइड ने अपने कैमरे में कैद किया है।
Amazing Sightings again at Pilibhit Tiger Reserve
— WildLense® Eco Foundation 🇮🇳 (@WildLense_India) April 2, 2024
Tiger chasing sloth in a wonderful habitat. Watch till the end.
Credits mentioned pic.twitter.com/6m922Bkuno
ये भी पढ़े – चूहों को घर से भागने के लिए अपनाये ये रामबाण तरीका
भालू और बाघ की लड़ाई देखे टूरिस्ट की हो गई हवा टाइट
भालू और बाघ की इस मुठभेड़ के दौरान आप वहीं पास ही दो टूरिस्ट की गाड़ियां खड़ी देख सकते हैं, जिनमें पर्यटक भी मौजूद हैं. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि भालू के करीब से गुजरते ही आगे खड़ी गाड़ी में मौजूद गाइड दूर से भांप लेता है और इशारे से गाड़ी बंद करने को कहता है, ताकि शोर जानवरों का दिमाग इधर-उधर न भटक जाए. अगले ही पल पूरी ताकत के साथ एक बाघ गाड़ियों की बीच से गुज़रता है.
4 thoughts on “Bhalu Aur Bagh Ki Ladai: जंगल सफारी में भीड़ गए भालू और खतरनाक बाघ, देखे टूरिस्ट की हो गई हवा टाइट,”
Comments are closed.