HometrendingBhajan Sandhya - संजय पारिख की भजन संध्या 20 को

Bhajan Sandhya – संजय पारिख की भजन संध्या 20 को

खाटू श्याम-मातारानी और साईं बाबा के भजनों की देंगे प्रस्तुति

Bhajan Sandhyaबैतूल जिले की प्रमुख सांस्कृतिक एवं सामाजिक संस्था साईं नवरात्र उत्सव समिति, बैतूल द्वारा प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी शारदेय नवरात्र का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है। समिति द्वारा इस बार दुर्गाजी, शंकर जी, साईंबाबा एवं लक्ष्मी नारायण भगवान की आकर्षक प्रतिमाएं स्थापित की गई हैं।

इस बार जयपुर के जाने-माने भजन गायक संजय पारिख की भजन संध्या का आयोजन 20 अक्टूबर शुक्रवार को शाम 6:30 बजे से एक्सेस बैंक के पास, कालेज रोड, सिविल लाइन, बैतूल में रखा गया है। जिसमें गायक संजय पारिख द्वारा खाटू श्याम बाबा, मातारानी और साईं बाबा सहित अन्य के भजनों की शानदार प्रस्तुति दी जाएगी।

समिति ने धर्मपे्रमी श्रद्धालुओं से कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने की अपील की है। चुनावी आचार संहिता के चलते कार्यक्रम समय पर प्रारंभ होकर निर्धारित समय पर खत्म हो जाएगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular