Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Bhainso aur Sher ki ladai Viral : शेरों के झुंड को भैसों से उठा-उठा कर फेंका, मौके से भागे शेर, वीडियो वायरल   

By
On:
{Bhainso aur Sher ki ladai Viral} – इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो जम कर वायरल हो रहा है जिसमे भैसों और शेरों की लड़ाई नजर आ रही है। वैसे को शेर को जंगल का राजा कहा जाता है ऐसे में सारे जानवर उससे डरते हैं लेकिन जो कुछ इस वीडियो में हुआ वो हैरान करने वाला है। पहले तो वीडियो में देखा जा सकता है की भैंस को अकेला पाकर शेरों का झुंड उस पर हमला कर देता है और देखते ही देखते पुरे शेर उस भैसं का शिकार करने लगते है लेकिन पल भर में ही सब कुछ बदल जाता है एक भैंसा दौड़ते हुए आता है और शेरों को उठा उठा कर फेंकने लगता है। खुद पर हमला होते हुए देख शेर एक एक करके वहां से भागने लगते हैं। 
शेरों के झुंड से भिड़े भैंसे 
वाइल्ड एनिमल के इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि किस तरह जंगल एक भैंसे पर करीब 9 शेरों ने एक साथ हमला कर दिया. सब मिलकर उसे पहले चारों ओर से घेर लेते हैं और बारी-बारी से उसे काटने लगते हैं. लेकिन अगले ही पल भैंसों का झुंड वहां भागे-भागे आता है और शेरों की जमकर पिटाई कर देता है. कुछ शेर को तो हवा में उछालकर भी भैंसे पीटते दिख रहे हैं. उनके इस रूप को देख सारे शेर मौके से नौ दो ग्यारह हो गए.
शेरों को भैसों ने खदेड़ा 
आपने ये कभी नहीं देखा होगा शेर किसी जानवर से पिटाई के डर से मैदान छोड़कर भाग जाए. पर इस वीडियो में ऐसा ही कुछ नजर आ रहा है. भैंसों ने पिटाई करके शेरों की गजब बेइज्जती कर दी. इस वीडियो को africanwildlife1 नाम के इंस्टाग्राम एकाउंट पर अपलोड किया गया है. इस वीडियो को अभी तक कई हजार लोग देख चुके हैं. शायद ऐसा नजारा उन्होंने पहली बार ही देखा होगा.
Source – Internet 
For Feedback - feedback@example.com

Related News

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News