spot_img
HometrendingBhainse Aur Sheron Ki Ladai - अकेले भैंसे ने कर दी दो...

Bhainse Aur Sheron Ki Ladai – अकेले भैंसे ने कर दी दो शेरों की हालत खराब, वीडियो देख हो जाएंगे हैरान  

जंगल की दुनिया संघर्ष से भरी होती है यहाँ हर एक दूसरा जानवर किसी दूसरे जानवर पर निर्भर रहता है। अक्सर इंटरनेट पर जंगल से जुड़े कई सारे वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो जाते है जिनमे से कुछ काफी हैरान करने वाले होते हैं। ऐसा ही कुछ नजारा इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है। जहाँ एक भैंसे का शिकार करने दो शेर उसके पीछे भागते हैं लेकिन भैंसा शेर की हालत ख़राब कर देता है। और वो भी एक नहीं दो शेर। 

शेरों के हमले से बचा भैंसा(Bhainse Aur Sheron Ki Ladai

वायरल हो रहे लेटेस्ट वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह जंगल में शेरों की नजर एक भैंसे पर पड़ जाती है. वो उसे शिकार के लिए दौड़ा लेते हैं. साफ लगता है कि दोनों मिलकर भैंसे को दबोच ही लेंगे. लेकिन यहां भैंसने उनके ऊपर से ऐसी छलांग लगाई कि वो पल भर में उनकी पहुंच से दूर भाग गया.

यहां देखें वीडियो(Bhainse Aur Sheron Ki Ladai)

इस तरह सामने आए शिकार को भी दो शेर मिलकर दबोच नहीं पाए. वाइल्ड एनिमल से जुड़े इस वीडियो को wildlifeanimall नामक इंस्टाग्राम एकाउंट पर अपलोड किया गया है. अब यह सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहा है.

Source – Internet 

RELATED ARTICLES

Most Popular