ये New Electric Scooter कर देगी OLA का सफाया, रेंज उड़ा देगी लोग होश, कीमत भी वस होगी इतनी,

By
On:
Follow Us

New Electric Scooter BGauss C12i Max : इलेक्ट्रिक स्कूटर का मार्केट भारत में काफी तेजी से बढ़ता जा रहा है। यही कारण है कि यहां हर दिन इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च होती रहती है। लेकिन इसके बावजूद ओला का मार्केट सबसे बड़ा है। अपने आधुनिक लुक और फीचर्स के कारण यह ग्राहकों के दिलों पर राज कर रही है।

यह भी पढ़े – दुनिया की पहली सबसे छोटी Electric Car होगी लॉन्च, फीचर्स के सामने मारुती आल्टो को किया फ़ैल, जानिए क्या होगा खास,

लेकिन अब मार्केट में एक New Electric Scooter BGauss C12i Max लॉन्च हुई है। New Electric Scooter के चर्चे इसलिए हो रहे हैं क्योंकि इसकी रेंज काफी जबरदस्त है। आज इस आर्टिकल में हम इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के सभी फीचर्स और फाइनेंस प्लान के बारे में जानेंगे।

BGauss C12i Max के फीचर्स और डिटेल्स

New Electric Scooter में 2500 वाट का मोटर दिया गया है। इसके दोनों ही व्हील्स में ड्रम ब्रेक्स मिलते हैं और यह महज 4 घंटे में 0 से 80% तक चार्ज हो सकती है। आपको बता दें कि इसके बैटरी को फुल चार्ज होने में 6 से 7 घंटे का समय लगता है और इसके बाद यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 143 किलोमीटर का रेंज देती है।

BGauss C12i सिर्फ 8 सेकंड में 0 से 40 किलोमीटर की रफ्तार पकड़ सकती है। इसकी टॉप स्पीड 50 किलोमीटर प्रति घंटे की है। New Electric Scooter का वजन सिर्फ 107 किलो का है और इसकी लोड कैपेसिटी 150 किलो की है।

यह भी पढ़े – 2 पहिये पर कभी देखा नहीं होगा अपने ट्रैक्टर को चलते हुए इस शख्स ने कर दिया ट्रैक्टर पर कमाल देखते ही रह गए…

इस New Electric Scooter की कीमत

इलेक्ट्रिक स्कूटर की एक्स शोरूम कीमत ₹97,999 है। वहीं दिल्ली में टैक्स मिला कर यह इलेक्ट्रिक स्कूटर आपको ऑन रोड ₹102214 में मिलेगी। अगर आप दिल्ली के अलावा किसी अन्य शहर में रहते हैं तो यह कीमत बदल सकती है। लेकिन आप चाहे तो पूरी कीमत देकर सिर्फ 10000 की डाउन पेमेंट पर भी उसे खरीद सकते हैं।

इस डाउन पेमेंट के बाद आपको हर महीने तकरीबन ₹2963 चुकाना होगा। यह EMI 36 महीने का होने वाला है। 3 साल के बाद आपका पूर्ण अधिकार हो जाएगा। इलेक्ट्रिकल स्कूटर आज के समय काफी अच्छा विकल्प बनती जा रही है। यह कम कीमत पर काफी अच्छा रेंज दे देती है।

यह भी पढ़े – Weather Alert: इन राज्यों में 12 घंटे बाद होगी झमाझम बारिश, गरजेंगे बादल के साथ गिरेगी बिजलिया,

Leave a Comment