Betul Railway News – बेपटरी हुई मालगाड़ी की एक बोगी

नागपुर-इटारसी ट्रैक पर 2 बजे यातायात सामान्य

Betul Railway Newsमुलताई एक मालगाड़ी की बोगी बेपटरी हो जाने से रेल यातायात रोक दिया है। सूचना मिलने पर आमला से अधिकारी-कर्मचारियों की टीम मौके पर पहुंच गई है। यह घटना बुधवार को नागपुर-इटारसी ट्रैक पर चिचंडा के पास घटित हुई। मालगाड़ी की बोगी में गिट्टी भरी हुई थी।

चिचंडा के पास की घटना | Betul Railway News

नागपुर-दिल्ली रेलवे लाइन पर चिचन्डा के पास अप ट्रैक पर बुधवार को एक मालगाड़ी का डब्बा डीरेल हो गया। जैसे ही माल गाड़ी का डब्बा डीरेल हुआ, तुरंत ही आमला से और नागपुर से टीम मौके पर पहुंची। काम शुरू किया गया है।
बताया जा रहा है कि मालगाड़ी में गिट्टी भरी थी।

15 दिन पहले भी यहां एक मालगाड़ी का डब्बा पटरी से उतर गया था। डेढ़ घंटे से नागपुर-दिल्ली ट्रैक बंद पड़ा है। मालगाड़ी का डिब्बा कैसे डीरेल हुआ, इस संबंध में रेलवे के अधिकारी फिलहाल कुछ भी जानकारी देने के लिए तैयार नहीं है, लेकिन पिछले 15 दिनों में यह दूसरी बार मालगाड़ी चिचन्डा के पास भी डीरेल हुई है।

शुरू हुआ ट्रैक | Betul Railway News

बताया जा रहा है कि डिब्बा डीरेल होने के तुरंत बाद ही नागपुर आमला से मौके पर टीम पहुंची और डिब्बे को ट्रैक पर लाया गया।

Leave a Comment