जीने की कला पर प्रवचन कल से
बैतूल – राष्ट्रसंत ओजस्वी वक्ता श्री ललितप्रभ महाराज जी का कल शनिवार को बैतूल आगमन हो रहा है। आज महाराज हिवरखेड़ी ग्राम में है और शाम को महदगांव पहुंचेंगे जहां रात्रि विश्राम करेंगे। शनिवार की सुबह बैतूल शहर में उनका प्रवेश होगा।

महाराज जी से आशीर्वाद लेते हुए नवनीत गर्ग
प्राप्त जानकारी के अनुसार नेहरू पार्क से कार्यक्रम स्थल जैन दादावाड़ी के सामने वरद मैरिज लॉन तक शोभायात्रा निकाली जाएगी। श्री ललितप्रभ जी महाराज का बैतूल में प्रथम आगमन है और 4 जून और 5 जून को सुबह 9 बजे से 10:30 बजे तक जीने की कला पर प्रवचन और सत्संग समारोह होगा। सकल जैन समाज बैतूल ने सभी धर्मप्रेमी बंधुओं से अपील की है कि सत्संग में शामिल होकर पुण्यलाभ उठाएं।

गौरतलब है कि श्री ललितप्रभ जी महाराज देश के जाने-माने संत है और सत्संग कार्यक्रम के माध्यम से धर्मप्रेमी बंधुओं को जीवन जीने की कला पर प्रवचन देते हैं। साथ ही सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी उनके प्रवचन आते हैं। आज श्री ललितप्रभ महाराज जी से श्रीराम मंदिर, श्री शिवमंदिर ट्रस्ट के ट्रस्टी सचिव नवनीत गर्ग ने हिवरखेड़ी पहुंचकर आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर जैन मुनि शांतिप्रिय सागर जी भी उपस्थिति थे।
Recent Comments