आमला(पंकज अग्रवाल)-आमला थाना क्षेत्र के भीलवाड़ा गांव में आज शाम खूनी संघर्ष में 8 से 9 लोग घायल हो गए। खूनी संघर्ष में घायलों का आमला अस्पताल में इलाज जारी है।
बताया जा रहा है की मेढ़ बंधान के दौरान विवाद खूनी संघर्ष में तब्दील हो गया। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार भूरा राठौर बैतूल के पक्ष में जमीन विवाद में फैसला आया था। राजस्व विभाग ने सीमांकन कर खेत का कब्जा दिला दिया था।
आज मेढ़ बंधान के दौरान हुए विवाद में गबरू राठौर,पुलकित राठौर निवासी किला खंडारा,भूरा राठौर,मुस्तफा रिजवान खान,केनी, प्रफुल्ल,अमित,जगदीश, कृष्णा निवासी बैतूल वगेरह घायल हो गए। गंभीर रूप से घायल लोगो को बैतूल रेफर किया जा रहा है।
आमला टीआई संतोष पन्द्रे का कहना है कि घटनास्थल पर पुलिस पहुंच गई थी घायलों को आमला अस्पताल भिजवाया गया है सभी का मेडिकल कराया जा रहा है दोनों पक्ष पर बलवा का मामला दर्ज हो रहा है।