Search E-Paper WhatsApp

Betul news:खंडेलवाल छिंदवाड़ा,गुप्ता बैतूल भाजपा संगठन के जिला निर्वाचन अधिकारी नियुक्त

By
On:

बैतूल:भाजपा संगठन चुनाव के लिए निर्वाचन अधिकारियों की नियुक्ति की गई है जिसमें बैतूल विधायक हेमंत खंडेलवाल को छिंदवाड़ा का जिला निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया है। बैतूल के लिए इंदौर के पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता भाजपा संगठन के जिला निर्वाचन अधिकारी बनाए गए है। उनके साथ बैतूल में सह निर्वाचन अधिकारी बाबा मकोड़े और कमलेश सिंह बनाए गए हैं।

विधायक हेमंत खंडेलवाल को उनकी संगठनात्मक क्षमताओं और चुनावी रणनीतियों के लिए जाना जाता है। उनकी नियुक्ति के साथ ही पार्टी ने आगामी संगठन चुनावों को बेहतर तरीके से संपन्न कराए जाएंगे ।

श्री खंडेलवाल ने इस जिम्मेदारी को स्वीकार करते हुए कहा, “मैं पार्टी के विश्वास को समझता हूं और पूरी मेहनत के साथ इस दायित्व को निभाने की कोशिश करूंगा। हम मिलकर पार्टी के उद्देश्यों को आगे बढ़ाएंगे और कार्यकर्ताओं को प्रोत्साहित करेंगे।

इस नियुक्ति से छिंदवाड़ा जिले में भाजपा की संगठन के चुनाव की रणनीति को मजबूत करने और कार्यकर्ताओं के बीच एकजुटता बढ़ाने में मदद मिलने की उम्मीद है। आगामी संगठन चुनावों को लेकर पार्टी ने पहले से ही अपनी तैयारियों को तेज कर दिया है ।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News