ट्रक को क्रेन से उठाकर निकालना पड़ा शव और बाइक
Betul News: मुलताई। नेशनल हाइवे बैतूल नागपूर फोरलेन पर नगर में खरसाली जोड के पास मंगलवार की दोपहर बैतूल की ओर से तेज रफतार से आ रहे ट्रक ने हाइवे क्रास कर रही एक बाइक को टक्कर मार कर अपनी चपेट में ले लिया। इससे बाइक ट्रक में फंस गई एवं ट्रक चालक द्वारा बाइक सहित बाइक सवार को करीब 50 मीटर तक घसीटते हुए ले गया। ट्रक हाइवे किनारे स्थित नाली में जा कर रूका। दुघर्टना इतनी वीभत्स थी कि एक युवक के 2 टुकडे हो गए वही एक युवक का सिर शरीर से अलग हो गया।
बताया जाता है मंगलवार दोपहर करीब ढाई बजे नेहरू वार्ड निवासी अंकुश पिता महादेव कुरवाडे 26 साल अपने दोस्त के साथ बाइक पर सवार होकर खरसाली की ओर से आ रहा थे।हाइवे क्रास करने के दौरान बैतूल की ओर से तेज रफतार से आ रहे ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी । जिससे बाइक ट्रक में फंस गई और ट्रक चालक बाइक को घसीटते हुए करीब 50 मीटर दूर नाली के पास रूका। दुघर्टना में ट्रक के पहिए में आने से अंकुश के शरीर के 2 टुकडे हो गए और शरीर के टुकडे हाइवे पर बिखर गए ।
क्रेन से ट्रक उठाकर शव और बाइक का निकाला
दुघर्टना में एक युवक बाइक सहित ट्रक में फंसा रह गया था। पुलिस द्वारा ट्रक में फंसी बाइक एवं युवक को निकालने के लिए क्रेन चालक को फोन कर क्रेन बुलाई गई,करीब एक घंटे बाद क्रेन आने पर क्रेन से ट्रक उठाकर ट्रक में फंसी बाइक एवं युवक का शव निकाला गया । दुघर्टना में युवक का सिर चकनाचुर हो गया । पुलिस द्वारा शव को पीएम के लिए अस्पताल पहुचाया गया है। घटना के बाद ट्रक चालक एवं कडेक्टंर मौके से फरार हो गए । पुलिस द्वारा ट्रक जप्त कर मामले में मर्ग कायम किया जा रहा है।
अवैध क्रांसिग पर आए दिन हो रही है दुघर्टनाएं
बैतूल नागपूर फोरलेन हाइवे पर खरसाली जोड के सामनें डिवाडर तोड कर अवैध क्रांसिगं बनाई गई है। जिससे आए दिन इस स्थल पर दुघर्टनाएं हो रही है। अवैध क्रांसिग के कारण वाहन रांग साइड से निकलते है। घटना स्थल पर मौजूद नेहरू वार्ड पार्षद रितेश विश्वकर्मा ने टीआई राजेश सातनकर सहित एनएचएआई के अधिकारियों से अवैध क्रांसिग बंद करने की मांग की है। टीआई सातनकर ने बताया इस सबंध में एनएचएआई के अधिकारियों से चर्चा की जाएगी ।
2 thoughts on “Betul News: ट्रक की टक्कर से फंसी बाइक में 2 की मौत”
Comments are closed.