तालाब के पास मिले कपड़े, एसडीआरएफ की टीम ने ढूंढा
Betul News – बैतूल – जिला मुख्यालय के समीपस्थ ग्राम खेड़ला में कल देर रात एक रेस्क्यू अभियान के बाद दो बच्चों के शव खेड़ला किला तालाब से बरामद किए गए हैं। ये बच्चे कल दोपहर से लापता थे। पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा है।
- ये खबर भी पढ़िए : – Betul News : चलते ट्रक से कूदा क्लीनर हुई मौत
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रावनवाड़ी गांव में रहने वाले अमरलाल बेले का 12 वर्षीय पुत्र अमन और उसकी बहन का 11 वर्षीय बेटा तरुण गुरुवार दोपहर से लापता थे। इस दौरान दोनों बच्चों को परिजनों ने अलग-अलग जगह पर ढूंढा लेकिन उनके बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई। इसी बीच इन बच्चों के कपड़े खेड़ला किला के तालाब पर मिलने के बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने इस मामले में एसडीआरएफ टीम को मदद के लिए बुलाया। रात को चलाए गए रेस्क्यू अभियान के बाद दोनों बच्चो के शव तालाब से बरामद किए गए हैं।
होम गार्ड कमांडेंट इंदल उबनारे ने बताया कि रात में पुलिस कंट्रोल से सूचना मिलने के बाद पीसी और एएसआई कुशराम के नेतृत्व में 7 एसडीईआरफ जवान राजा योगेश, संदीप, प्रदीप, राकेश, मुकेश, भूपेंद्र को मौके पर भेजा गया था। जिन्होंने तालाब में उतरकर बच्चों को ढूंढा। दोनों बच्चो के शव बरामद किए गए हैं। इनमें 11 साल का तरुण अपनी मां के साथ मामा के घर शिवपुरी छिंदवाड़ा से खेड़ला आया था।
- ये खबर भी पढ़िए : – Betul News : शाहिद बना सिद्दू, युवती को जाल में फंसाकर किया दुष्कर्म
5 thoughts on “Betul News : पानी में डूबने से दो बच्चों की दर्दनाक मौत”
Comments are closed.