हिन्दू संगठनों ने जताई नाराजगी, कार्रवाई की मांग
Betul News – बैतूल – लव जिहाद के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं, ऐसा ही एक मामला सारनी थाना क्षेत्र में सामने आया है, जहां शाहिद नाम के व्यक्ति ने नाम परिवर्तन कर अपना नाम सिद्दू बताकर युवती को अपने प्रेम जाल में फंसाकर उसके साथ 10 महीने तक दुष्कर्म किया। बताया जा रहा है कि पीड़ित युवती कालेज की छात्रा है, जब उसे जानकारी लगी कि युवक हिन्दू नहीं मुस्लिम है तो उसने संबंध तोड़ लिए, जिसके बाद आरोपी युवक ने उसके घर पहुंचकर धमकी दी। आरोप है कि उसने बंदूक दिखाकर जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित युवती ने शुक्रवार को पुलिस में आरोपी युवक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई जिस पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस ने किया आरोपी को गिरफ्तार | Betul News
- ये खबर भी पढ़िए : – King Cobra Ka Video : सामने आया नागराज का खतरनाक रूप, अन्य छोटे सांप को बनाया शिकार
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक जिले के सारनी थाना क्षेत्र की एक छात्रा ने शुक्रवार को पुलिस से शिकायत की। बताया कि करीब 10 माह पहले कालेज जाने के दौरान सिद्ध नाम बताकर शाहिद मलिक उसे परेशान करता था। पहले उसने खुद को हिंदू बताकर दोस्ती की फिर दुष्कर्म किया। कई बार उसे शाहिद के दोस्त सनी अंसारी और राजा मलिक कार से उसके कमरे पर ले गए और डरा-धमकाकर दुष्कर्म किया। जब उसके मुस्लिम होने की जानकारी हुई तो उससे संबंध न रखने को कहा। इस पर तो आरोपी शाहिद अपने दोस्तों के साथ छात्रा के घर पहुंचा और बंदूक दिखाकर जान से नारने की धमकी दी।
आरोपियों के साथियों पर मामला दर्ज करने की मांग | Betul News
पुलिस ने आरोपी शाहिद के खिलाफ बीएनएस 79, बीएनएस 115/2 का मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया। उसे न्यायालय के समक्ष पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। शनिवार को हिंदू संगठनों ने रैली निकालकर प्रदर्शन किया और आरोपी के साथियों पर भी मामला दर्ज करने की मांग की। सारनी थाने के टीआइ अरविद कुमरे ने बताया कि हिंदू संगठनों ने ज्ञापन देकर आरोपी शाहिद के सहयोगी सन्नी और राजा के खिलाफ भी प्रकरण दर्ज करने की मांग की है। जांच के उपरांत अन्य के खिलाफ भी प्रकरण दर्ज किया जाएगा।
5 thoughts on “Betul News : शाहिद बना सिद्दू, युवती को जाल में फंसाकर किया दुष्कर्म”
Comments are closed.