Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Betul News : डंपर यूनियन ने कलेक्ट्रेट में दिया धरना प्रदर्शन

By
On:

ज्ञापन सौंपकर विभिन्न मांगों से कराया अवगत

Betul Newsबैतूलडंपर यूनियन ने आज कलेक्ट्रेट परिसर में धरना प्रदर्शन देकर ज्ञापन के माध्यम से विभिन्न मांगें जिला प्रशासन के सामने रखी। डंपर यूनियन ने गत दिनों हुई कार्यवाही को लेकर नाराजगी जताई है। उनका कहना है कि जब भी प्रशासन कार्यवाही करता है तो डंपर वालों के खिलाफ ही कार्यवाही की जाती है। जबकि डंपर मालिक रेत का अवैध परिवहन नहीं करते हैं। उनके द्वारा खनिज रायल्टी देकर ही रेत का परिवहन किया जाता है फिर भी खनिज विभाग द्वारा डंपर मालिकों को दोषी बनाया जाता है।

उन्होंने मांग की है कि जिस खदान से रेत दी जा रही है उस खदान की रायल्टी दी जाए। दूसरा डंपर मालिकों को आवंटित खदानों की जानकारी दी जाए। उनको बताए हुए स्थान से ही रेत उठाई जाती है इसमें डंपर मालिक की कोई गलती नहीं होती है।

ज्ञापन सौंपने वालों में डंपर यूनियन के राजेश गावंडे, रवि राठौर, प्रणय पाठक, सचिन पंवार, तौफिक खान, विशाल साबले, श्याम कलोनिया, रिंकू डांगे, गजेंद्र खतलकर, अजय पंवार, महेंद्र रघुवंशी, अनिल पंवार, धीरज राठौर, सचिन राठौर सहित बड़ी संख्या में डंपर मालिक शामिल हुए।

For Feedback - feedback@example.com

2 thoughts on “Betul News : डंपर यूनियन ने कलेक्ट्रेट में दिया धरना प्रदर्शन”

Comments are closed.

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News