युवक की हालत गंभीर, पुलिस ने किया मामला दर्ज
Betul News – बैतूल – परिवार के विरोध के बाद प्रेम विवाह करने वाले नवयुगल को लडक़ी के परिजनों ने जमकर पीटा और युवक को गंभीर हालत में जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि पुलिस समय पर नहीं पहुंचती तो घटना और भी गंभीर हो सकती थी।
- ये खबर भी पढ़िए :- Betul Hospital | जच्चा-बच्चा का अस्पताल में फर्श बना बिछौना
कोतवाली थाना क्षेत्र के किला खण्डारा गांव की एक युवती से बैतूल के एक युवक ने प्रेम विवाह किया था। इन दोनों के पे्रम विवाह से लडक़ी के परिजन इतने नाराज हुए कि मंगलवार की रात दोनों को गौठाना स्थित उनके घर से उठाकर किला खण्डारा ले गए और दोनों के साथ जमकर मारपीट की। इस घटना की जानकारी कोतवाली पुलिस को मिली। पुलिस भी किला खण्डारा पहुंची जिसकी सूचना मिलने पर परिजनों ने युवक और युवती को जिला अस्पताल पहुंचा दिया। युवक की हालत गंभीर होने पर परिजनों ने बताया कि घायल युवक कालेज के पास पड़ा मिला था।
कोतवाली टीआई देवकरण डहेरिया ने बताया कि प्रेम विवाह को लेकर लडक़ी के परिजनों ने दोनों के साथ जमकर मारपीट की जिसमें युवक की हालत गंभीर है और युवती को भी चोट लगी है। इस मामले में पुलिस ने लडक़ी के पिता, माँ और मामा के अलावा अन्य के खिलाफ धारा 365, 294, 323, 452, 506, 34 का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
- ये खबर भी पढ़िए :- Betul News | विद्युत ठेकेदार और भूमि मालिक के खिलाफ एफआईआर दर्ज
1 thought on “Betul News | प्रेम विवाह से नाराज परिजनों ने दोनों को पीटा”
Comments are closed.