Betul News – आदिवासियों ने दिखाई ताकत – बैतूल बंद का मिला जुला असर 

By
Last updated:
Follow Us

आदिवासी युवकों की पिटाई के विरोध में हुआ प्रदर्शन

Betul Newsबैतूल पिछले दिनों दो आदिवासी युवकों के साथ बर्बरतापूर्ण पिटाई के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद सर्व आदिवासी समाज संगठन में जबरदस्त आक्रोश व्याप्त हो गया है। इन दोनों घटनाओं के विरोध में आज बैतूल बंद का मिला जुला असर देखने को मिला कई प्रतिष्ठान बंद रहे तो कई खुले रहे । बंद को लेकर शहर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए। जिले के अलावा आसपास के जिले से भी बड़ी संख्या में फोर्स बुलवाया गया है। आदिवासियों के विरोध प्रदर्शन को लेकर नर्मदापुरम रेंज के आईजी इरशाद वली बैतूल पहुंचे हुए हैं और पूरे प्रदर्शन पर नजर रखे हुए हैं।

निकाली गई रैली | Betul News

सर्व आदिवासी समाज संगठन के आव्हान पर जिले भर से आदिवासी समाज के पुरूष और महिलाएं बड़ी संख्या में बैतूल पहुंचे। छत्रपति शिवाजी आडिटोरियम से आज दोपहर रैली निकाली गई। यह रैली शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचकर ज्ञापन सौंपेगी। जयस के जिला अध्यक्ष संदीप धुर्वे ने बताया कि पिछले कई दिनों से आदिवासी समाज के युवकों को प्रताडि़त और अपमानित करने के लिए घटनाएं घटित हो रही हैं जिसको लेकर यह प्रदर्शन किया जा रहा है। श्री धुर्वे ने कहा कि सिर्फ आदिवासी समाज की बात नहीं है। किसी भी समाज के लोगों के साथ इस तरह की घटना कारित नहीं होनी चाहिए। उन्होंने आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही और फरार आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी करने की मांग की है।

पीडि़त युवकों दिया जाए मुआवजा

आदिवासी समाज की महिला नेत्री स्मिता राजा धुर्वे ने प्रदर्शन को लेकर कहा कि बैतूल शहर में जो दो घटनाएं घटित हुई हैं उसमें पीडि़त आदिवासी युवकों को मुआवजा दिया जाए। आदिवासी समाज की परंपरा है कि अगर किसी का अपमान होता है तो उसे देव पूजा देनी पड़ती है। इसलिए दोनों युवकों को सरकार को मुआवजा देना चाहिए। जिस तरह एक आदिवासी युवक को निर्वस्त्र कर और दूसरे को बजरंग दल के नेता द्वारा मारपीट की गई थी। इन दोनों घटनाओं में युवकों की बदनामी भी हुई है। इसकी क्षतिपूर्ति हेतु सरकार को कदम उठाना चाहिए।

सुरक्षा के इंतजाम | Betul News

बैतूल एसडीओपी शालिनी परस्ते ने बताया कि आदिवासी समाज के प्रदर्शन को लेकर वरिष्ठ अधिकारी भी जिला मुख्यालय पर मौजूद हैं। नर्मदापुरम रेंज के आईजी इरशाद वली बैतूल पहुंचे हैं और प्रदर्शन पर नजर रखे हुए हैं। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एएसपी कमला जोशी भी मोर्चा संभाले हुए हैं। उन्होंने बताया कि शहर के चौक-चौराहों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।