यातायात व्यवस्था सुचारू करने के लिए की जा रही कार्यवाही
Action on Atikraman – बैतूल – शहर में अस्त-व्यस्त यातायात को सुचारू करने के लिए नगर पालिका बैतूल ने संयुक्त रूप से अभियान चलाकर सड़कों पर आए अतिक्रमण को हटाने के लिए आज कार्यवाही की। राजस्व, पुलिस और नपा के द्वारा संयुक्त रूप से थाना चौक से पेट्रोल पंप चौक तक अभियान चलाया गया। जिसमें कुछ लोगों ने अपने हाथों से अतिक्रमण हटा लिया और कुछ लोगों का टीम के द्वारा हटवाया गया। कुछ स्थानों पर जब्ती की कार्यवाही भी की गई। नगर पालिका ने इस अभियान को निरंतर चलाने की बात की है। और शहर में जहां भी इस तरह अतिक्रमण किया गया है जिससे आम जनता को परेशानी हो रही है उसे तत्काल हटाया जाएगा।
सड़क चौड़ी करने के लिए हुई कार्यवाही
पेट्रोल पंप चौराहा से थाना चौक तक सड़क के दोनों तरफ बड़े-बड़े अतिक्रमण होने के कारण यहां से चार पहिया वाहन तो दूर की बात है दो पहिया वाहन को निकालने में भी बड़ी दिक्कत का सामना करना पड़ता है। खासतौर पर रविवार और गुरुवार को लल्ली चौक से थाना चौक के बीच में सब्जी की दुकानें सड़क किनारे लगी होने के कारण यहां से पैदल चलना भी मुश्किल हो जाता है। जिसको लेकर पिछले लंबे समय से अतिक्रमण हटाने की मांग की जा रही थी। दो दिन पहले नगर पालिका ने सड़क के दोनों तरफ चूने की लाइन डालकर लोगों को जागरूक किया था कि इसके बाहर लगी दुकानें या रखे सामान को हटा लें अन्यथा सख्त कार्यवाही की जाएगी।
- ये खबर भी पढ़िए : – Viral Video – Anand Mahindra को भाया शख्स का कॉकटेल बनाने का तरीका
अधिकारी के नेतृत्व में चला अभियान | Action on Atikraman
राजस्व, पुलिस और नपा के इस संयुक्त अभियान में एसडीएम अभिषेक चौरसिया, तहसीलदार अतुल श्रीवास्तव, सीएमओ ओमपाल सिंह भदौरिया, एसडीओपी शालिनी परस्ते, ट्रैफिक इंचार्ज गजेंद्र केन के अलावा तीनों विभाग की टीम का दल अतिक्रमण हटाने के अभियान में प्रमुख रूप से शामिल रहा। इस दल में जेसीबी मशीन, ट्रैक्टर ट्राली भी शामिल थी। जिन लोगों ने अपना अतिक्रमण नहीं हटाया उनका अतिक्रमण मशीनों के माध्यम से हटा दिया गया। सड़क के दोनों तरफ 10-10 फीट अतिक्रमण हटने से यातायात व्यवस्था में सुधार होगा।
सामान की हुई जब्ती
सड़क किनारे किए गए अतिक्रमण को लेकर की गई कार्रवाई में रोड पर पड़ी एक ट्राली रेत को नगरपालिका ने जब्त किया है। इसके अलावा लल्ली चौक पर बिकानेर के सामने सड़क किनारे खड़ी अज्ञात बाइक को भी जब्त किया गया है और साथ ही एक हाथठेला को भी नगरपालिका उठाकर ले गई। यहां पर टीम पहुंचने के दौरान व्यापारियों ने दुकान के बाहर रखे सामानों को हटा लिया था।
सीमेंट रोड और गंज पर सड़क पर आ गई दुकानें | Action on Atikraman
कोठीबाजार में चलाए जा रहे अतिक्रमण अभियान की जरूरत सीमेंट रोड और गंज पर भी है। जहां कई दुकानें सड़क पर आ गई हैं। शहर का सबसे व्यस्ततम मार्केट सीमेंट रोड पर है जहां कपड़े और ज्वेलर्स की दुकानें होने के कारण जिले भर से ग्राहक यहां पहुंचते हैं। सीमेंट रोड और गंज पर कुछ दुकानदारों ने दुकान का सामान सड़क पर रखना ही शुरू कर दिया है और उनके यहां आने वाले ग्राहक अपने वाहन सड़क के बीच में खड़े कर देते हैं जिसके कारण सीमेंट रोड पर भी पैदल चलना मुश्किल है। यहां पर जब टीम आती है तो सामान उठा लिया जाता है और टीम के जाते ही सामान फिर वापस रख दिया जाता है।
लोगों ने किए बड़े-बड़े अतिक्रमण
सीएमओ ओमपाल सिंह भदौरिया से सांध्य दैनिक खबरवाणी ने चर्चा की तो उन्होंने बताया कि पेट्रोल पंप चौक से थाना चौक के बीच सड़क किनारे अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की है। लल्ली चौक और थाना चौक के बीच में कई सब्जी दुकानें ऐसी मिली जिन्होंने लंबी -चौड़ी जगह में अतिक्रमण किया था। ऐसे अतिक्रमण को हटाया गया है। साथ ही लोगों को बताया गया कि उनकी सीमा क्या है? उसके अंदर ही दुकान लगाएं या सामान रखे। अगर डाली गई लाइन के बाहर किसी का अतिक्रमण दोबार मिलता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी क्योंकि यह अभियान अब निरंतर चलाया जाएगा।
- ये खबर भी पढ़िए : – Dulha Dulhan Ka Video – चल रही थी वरमाला तभी दोस्तों ने कर दिया मोय मोय