Betul News – जिला अस्पताल में मनोरोगी चौथी मंजिल के छज्जा पर चढ़ा

By
On:
Follow Us

पांच घंटे चले रेस्क्यू के बाद नीचे उतारा गय

Betul Newsबैतूल जिला अस्पताल में देर रात एक मनोरोगी खिड़की तोड़कर चौथी मंजिल के छज्जे पर आ गया और कूदने की धमकी देने लगा। इसको लेकर जिला अस्पताल हड़कम्प मच गया। तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस और दमकल की टीम ने लगभग 5 घंटे तक रेस्क्यू चलाया और इस मनोरोगी को नीचे उतारा गया। कोतवाली पुलिस उसे पूछताछ के लिए थाने लेकर आई है।

जिला अस्पताल के आरएमओ डॉ. रानू वर्मा ने बताया कि कल जसकरण सिंह उम्र 27 साल निवासी फिरोजपुर पंजाब को जीआरपी ने जिला अस्पताल में भर्ती किया गया था। जसकरण नशे की हालत में ट्रेन से गिर गया था जिसके कारण उसे सिर में चोट लगी थी। उसे जिला अस्पताल की चौथी मंजिल पर स्थित वार्ड में भर्ती किया गया था। इसी वार्ड की बाथरूम की खिड़की तोड़कर यहां से कल देर रात लगभग 1 बजे वह चौथी मंजिल के छज्जे पर पहुंच गया और वहां से कूदने का प्रयास करने लगा।

तत्काल ही इसकी सूचना अस्पताल प्रबंधन द्वारा पुलिस को दी गई। पुलिस और दमकल कर्मचारियों ने करीब पांच घंटे रेस्क्यू चलाकर उसे नीचे उतारा। इस दौरान एक द्विभाषीये की भी मदद ली गई थी। क्योंकि युवक पंजाबी में बात कर रहा था। युवक के सुरक्षित रेस्क्यू के बाद सभी ने राहत की सांस ली।