HometrendingBetul News - दो जगह जलाए हेमंत खण्डेलवाल के पोस्टर

Betul News – दो जगह जलाए हेमंत खण्डेलवाल के पोस्टर

पुलिस ने किया मामला दर्ज

Betul Newsबैतूल बैतूल विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी हेमंत खण्डेलवाल के पोस्टर जलाने की घटना सामने आई है। गंज पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया है। घटना को लेकर बताया जा रहा है कि विनोबा नगर और गंज पर पार्षद विकास प्रधान के निवास के पास भाजपा प्रत्याशी हेमंत खण्डेलवाल के प्रचार वाले पोस्टर लगे थे। असामाजिक तत्वों द्वारा पोस्टर जलाए गए हैं।

विनोबा नगर की घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है जिसमें एक अज्ञात पहले पोस्टर पर पेट्रोल डाल रहा है और उसके बाद आग लगाने के बाद भागता नजर आ रहा है। सीसीटीवी फुटेज में दो अज्ञात लोग दिख रहे हैं। गंज थाना प्रभारी देवकरण डहेरिया ने बताया कि दोनों घटनाओं को लेकर धारा 436 का मामला दर्ज किया है। मामले की जांच की जा रही है और सीसीटीवी फुटेज निकाले जा रहे हैं। जिससे आरोपियों की तलाश की जा सकेगी।

RELATED ARTICLES

Most Popular