Betul News – बैतूल – कांग्रेस चुनाव कार्यालय से जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया की जैसे जैसे कांग्रेस प्रत्याशी निलय विनोद डागा का चुनावी जनसम्पर्क परवान चढ़ रहा है। वैसे वैसे लोगों का भारी जन समर्थन भी उन्हें मिल रहा है।नेता नहीं बल्कि अपने बेटे निलय डागा को लोग एक बार फिर विधायक बनता देखना चाह रहे हैं । इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि बुजुर्ग जहां निलय डागा का गर्म जोशी के साथ स्वागत कर गले लगकर उन्हें अपना आशीर्वाद प्रदान कर रहे हैं। वहीं महिलाएं तिलक कर विजयी आशीर्वाद दे रही हैं। खास तौर पर युवा वर्ग का भारी जन समर्थन देखने को मिल रहा है।
- ये खबर भी पढ़िए : – Benefits Of Hing – 3 परेशानियों को झटपट दूर कर देती है हींग
अपने धुआंधार प्रचार की कड़ी में श्री डागा सोमवार सुबह देश बन्धु वार्ड पहुंचे।भोलेनाथ के पूजन के बाद उन्होंने अपने परिवार रूपी जनता से मिलना शुरू किया। महंगाई और भारी भरकम बिजली के बिलों ने आम जन खास तौर पर गरीब और कमजोर वर्गों की कमर तोड़ कर रख दी। मेरी विधान सभा की जनता ने पिछले साढ़े चार साल में जो मुसीबतें और तकलीफें झेली हैं वो मेरे से छिपी नहीं है। चिंता मत करना आपका बेटा आपके हर सुख दुख में आपके साथ खड़ा है।मेरा वादा है कि, 2023 में इस बार कांग्रेस की सरकार बनते ही सबसे बड़ी राहत आम नागरिकों के साथ साथ गरीब और कमजोर वर्गों को दी जाएगी । कमलनाथजी का वचन है कि, कांग्रेस की सरकार बनते ही एक बार फिर 100 यूनिट बिजली माफ और 200 यूनिट बिजली का बिल हाफ किया जाएगा।
श्री डागा ने लोगों से वादा किया कि, आप बिलकुल चिंता ना करें आपका ये बेटा, आपका भाई हमेशा आपके साथ था और रहेगा।जनसम्पर्क के दौरान श्री डागा के साथ बड़ी संख्या में वार्ड वासियों सहित कांग्रेस के पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्तिथ थे। जिनमें डैनी भावसार,मोनू बड़ोनिया, शैलेष गुबरेले, महेश पाल, बबलू वाघमारे, सोनू राठौर, शेख असलम, प्रशांत राजपूत,अजीज खान प्रशांत मरोठी,अभय वर्मा, भीमराव बारस्कर, सुखदेव पोटफोड़े,शंकर अडलक, राजा श्रीवास, शामिल थे।
- ये खबर भी पढ़िए : – Smart Electric Blanket – ठंडी में गर्मी का एहसास दिलाएगा ये इलेक्ट्रिक ब्लैंकेट