सेहत के लिए काफी लाभदायक
Benefits Of Hing – देश के हर घर की रसोई में आपको मसालों के डिब्बों में छिपे एक डिब्बे में हींग जरूर मिल जाएगी। ऐसे तो खाना बनाने में हींग का तड़का जरूर लगता है। खाने का स्वाद बढ़ाने के साथ साथ इसके कई गुणकारी लाभ भी हैं। हींग को अंग्रेजी शब्दों में (Asafoetida) कहा जाता है।
तीन परेशानियों से मिलता है छुटकारा | Benefits Of Hing
हींग को स्वाद के साथ साथ सेहत को गुणकारी लाभ पहुँचाने वाले गुणों का खजाना माना जाता है। अगर इसे सही तरीके से इस्तेमाल किया जाए तो आपको कई तरह की बिमारियों से छुटकारा मिल सकता है।
- ये खबर भी पढ़िए : – Urfi Javed Ka Video – अब उर्फी ने लिया भूल भुलैया के छोटा पंडित लुक
इन परेशानियों से मिलेगा छुटकारा |
अगर आपको पेट से जुड़ी परेशानियां पेश आती हैं तो हींग आपके लिए किसी औषधि से कम नहीं है. इनडाइजेशन की हालत में सबसे पहले एक ग्लास गुनगुना पानी लें और इसमें हींग को मिलाकर पी जाएं. इसके अलावा दूसरा तरीका ये हैं कि हींग को पीसकर पेस्ट तैयार कर लें और फिस इसे नाभि के आसपास गोल गोल रब करें. आप पाएंगे कि पाचन जल्द बेहतर हो जाएगा।
कई बार हमें टेंशन की वजह से सिरदर्द का सामना करना पड़ता है जिसके लिए हम पेनकिलर का सेवन करते हैं जो एक खतरनाक तरीका साबित हो सकता है. अगर सिरदर्द का नेचुरल इलाज चाहते हैं तो हींग (Asafoetida) को पीसकर पेस्ट बना ले और इसे माथे पर मलें थोड़ी देर में आपको आराम मिलने लगेगा।
कई लोगों को पेट फूलने की शिकायत होती है, जिसको परेशानी का सबस बन जाती है. ऐसी हालत में आप हींग के पाउडर (Asafoetida Powder) को सरसों के तेल के साथ मिक्स कर लें और नाभि के आसपास रगड़ें. ऐसा करने से जल्द राहत मिलेगी।
Source – Internet
- ये खबर भी पढ़िए : – iPhone 13 – Apple के इस iPhone पर मिल रहा है जोरदार डिस्काउंट