betul news – कालेज की छात्रा के साथ दोस्त ने किया दुराचार

By
On:
Follow Us

रोटी बनाने के लिए बुलाया था घर पर, पुलिस ने किया गिरफ्तार

betul newsबैतूल जिले में दुराचार के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। कालेज की छात्रा के साथ उसी के दोस्त ने दुराचार किए जाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।

कोतवाली थाना प्रभारी अजय सोनी ने बताया कि कालेज में पढऩे वाली छात्रा की इंस्ट्राग्राम पर रोहित यादव नाम के लडक़ेे से दोस्ती हुई थी। इसी दौरान यह दोनों अच्छे दोस्त बन गए। पीडि़ता ने पुलिस को बताया कि 17 मई को रोहित ने उससे बोला कि उसके घर पर कोई नहीं है और उसने दो-तीन दिन से खाना नहीं खाया है। उसने यह भी कहा कि उसे सब्जी तो बनानी आती है लेकिन रोटी नहीं बना पाता है। इसलिए तुम आ जाओ और रोटी बना दो। जब पीडि़ता रोहित यादव के घर पहुंची और खाना बना रही थी।

इसी दौरान पीडि़ता के साथ रोहित यादव ने जबरन दुराचार कर दिया और आपित्तजनक फोटो भी खींची और यह धमकी भी दी कि जब मैं तुम्हें मिलने के लिए बुलाऊं तो आ जाना नहीं तो यह फोटो तुम्हारी मम्मी को दे दूंगा। इसके बाद पीडि़ता को ब्लैकमेल कर कई बार दुराचार किया गया।

पीडि़ता ने यह बात परिजनों को बताई और उसके बाद कोतवाली पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई जिस पर पुलिस ने आरोपी रोहित यादव सदर के खिलाफ धारा 376 और 506 के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

Leave a Comment