betul news – बैतूल-कोतवाली थाना इलाके में 4 आदिवासी नाबालिग छात्राओं के साथ दुराचार और छेड़छाड़ का आरोप स्कूल के ही हेडमास्टर पर लगा है । इस मामले में कोतवाली पुलिस ने आरोपी हेडमास्टर के खिलाफ मामला दर्ज उसे गिरफ्तार कर लिया गया है ।
घटना कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत आने वाले एक गांव के स्कूल में जहां पदस्थ हेडमास्टर भीमराव लांजीवर पर आरोप है कि उसने स्कूल में पढ़ने वाली चार नाबालिग छात्राओं के साथ छेड़छाड़ और दुराचार किया है ।
- also read – gk quiz – घर के अंदर नहीं लगाना चाहिए ये पेड़
मंगलवार को पीड़ित छात्राओं के परिजनों ने कोतवाली पहुच कर घटना की शिकायत दर्ज कराई है । शिकायत में परिजनों ने बताया कि हेडमास्टर भीमराव लांजीवार बच्चियों के साथ गंदी हरकते करता था और उन्हें धमकी देता था जिसके कारण बच्चियों ने पहले तो घर में नहीं बताया इसके बाद एक बच्ची ने अपनी मां से बोला कि मैं अब स्कूल नहीं जाऊंगी स्कूल में सर उसके साथ गंदी हरकतें करते हैं ।
जब बच्ची की मां स्कूल पहुंची तो और भी बच्चियों ने बताया कि उनके साथ भी ऐसी ही घटना हो रही है । ऐसी 4 बच्चियां सामने आई है जिनके साथ हेड मास्टर के द्वारा गंदी हरकतें की गई है । मामले को लेकर बताया गया कि हेड मास्टर लगभग 1 साल से इन छात्राओं को अलग-अलग अपने कमरे में बुलाकर गंदी हरकतें कर रहा था ।
मामले को लेकर जब ग्रामीणों को इसकी जानकारी लगी तो उन्होंने इस मामले की शिकायत दर्ज करवाई । कोतवाली टीआई अजय सोनी ने बताया कि पुलिस ने आरोपी हेड मास्टर भीमराव लांजीवार के खिलाफ धारा 376(3), 376(2 ),354 और 506 और पॉक्सो एक्ट का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है ।
Good day! Do you know if they make any plugins
to assist with SEO? I’m trying to get my website to rank for
some targeted keywords but I’m not seeing very good results.
If you know of any please share. Thank you! You can read similar
blog here: Eco wool