घटना के बाद क्षेत्र मे तनाव
Betul News – चिचोली – (राजेन्द्र दुबे) – मोहदा थाना क्षेत्र में शराब ठेकेदार के कर्मचारी की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। घटना की जानकारी मिलते ही शाहपुर एसडीओपी एचएल शर्मा, भैसदेही एसडीओपी शिवचरण बोहित, भैसदेही टीआई और चिचोली टीआई पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे।
शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया आज सुबह चिचोली अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।
शाहपुर एसडीओपी एचएल शर्मा से मिली जानकारी के मुताबिक हरिराम जावले नामक व्यक्ति ने भीमपुर चौकी में शिकायत दर्ज कराई थी कि विक्रम चौहान पर चाकू से हमला कर दिया गया घायल अवस्था मे उसे वाहन से भीमपुर लाया गया। जहां उसकी मौत हो गई।
घटना की जांच मे पता चला की शराब ठेकेदार के ग्रुप मे कार्य करने वाला विक्रम चौहान बुधवार को अपने साथी योगेश मालवीय, कमलेश यादव, अंकुर, राहुल के साथ देसली के साप्ताहिक बाजार में चेंकिग के लिए गया था। वापिस आते समय चिल्लौर में किसन ढाबे पर चाय पीने रूके थे।
विक्रम चौहार और अंकुर जीप से नीचे उतरे इस दौर वहां एक कार खड़ी थी जिसका नम्बर एमपी 44 सीबी 2620 उसके पास कुछ लोग खड़े थे। ये लोग चण्डीदरबार चिचोली से वापस आए थे। इन लोगों से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। गालीगलौच होने लगी इसी दैरान आरोपियों ने धारधार चाकू से विक्रम चोहान के सिने पर हमला कर दिया। घटना के बाद हड़कंप मच गया। आनन फानन में घायल विक्रम को उसके साथी उठाकर जीप से भीमपुर अस्पताल लेकर आए जहां विक्रम की मौत हो गई।
दो आरोपी गिरफ्तार | Betul News
शराब ठेकेदार के कर्मचारी विक्रम चौहान की हत्या के मामले में पुलिस ने धारा 302/34 का मामला दर्ज कर रात में ही आरोपियों की तलाश शुरू कर दी। पुलिस ने दो आरोपियों को रात में ही गिरफ्तार कर लिया। जिनमें कान्हानाथ पिता अमरनाथ जोगी निवासी ग्राम रूपपुरा जिला नीमच, हाल दामजीपुरा करणनाथ पिता अमरनाथ जोगी निवासी नीमच को गिरफ्तार कर लिया गया वहीं तीसरे आरोपी दिलीपनाथ जोगी फरार है जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।
पुलिस ने आरोपियों के पास से कार क्रमांक एमपी 44 सीबी 2620 भी बरामद कर ली है। इसी कार में आरोपियों ने हथियार भी रखे थे जिसे पुलिस ने बरामद कर लिये है।
सीजनेबल सामग्री बेचने आते है क्षेत्र में | Betul News
विक्रम चौहान की हत्या करने वाले आरोपी बैतूल जिले के बाहर के है। जिनमे दो आरोपी नीमच जिले के है और एक मंदसौर का बताया जा रहा है। आरोपी कान्हानाथ और करणनाथ सगे भाई है। बताया जा रहा है कि तीनो आरोपी सीजनेबल सामग्री बेचने बैतूल के ग्रामीण क्षेत्रो में आते है। इनके द्वारा कंबल, त्रिपाल, कुर्सी और अन्य प्लास्टिक सामग्री फेरी लगाकर बेचने का कार्य किया जाता है। इनका कैंप दामजीपुरा मे रहता है। यह भी बताया जाता है कि ये होली के समय आते है और बारिश शुरू होने के पहले चले जाते है।