Betul Crime News – सारनी पुलिस ने शातिर चोरों को पकड़ा,कोयला खदानों में करते थे चोरी

Betul Crime News – सारनी – कोयला खदानों में कीमती वायर चोरी करने वाले शातिर चोरों को पकड़ने में पुलिस को सफलता मिली है । सारनी पुलिस ने तीन चोरी के मामलों का खुलासा किया है ।

मिली जानकारी के अनुसार पुलिस थाना सारणी मे आवेदक खान प्रबंधक नरेशसिंह निवासी जवाहर नगर पाथाखेड़ा ने दिनाक 03/01/2023 को रिपोर्ट किया कि दिनांक 02/01/2023 के रात्री में छतरपुर 02 खदान से बिजली का केवल वायर कीमती 28,000 रुपये का अज्ञात चोर चोरी कर ले गये हैं कि रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 05/2023 धारा 380 भा.द.वि. का अपराध अज्ञात आरोपियों के विरुध्द कायम कर विवेचना कि गई ।

Betul Crime News – सारनी पुलिस ने शातिर चोरों को पकड़ा

इसी तरह आवेदक संतोष नागले निवासी एम.क्यू. नं. 1234 शक्ति नगर शोभापुर कालोनी ने दिनांक 18/01/2023 को रिपोर्ट किया कि दिनांक 17/01/2023 के रात्री मे छतरपुर 02 सदान से बिजली का केवल वायर अज्ञात चोर चोरी कर ले गये है कि रिपोर्ट पर अपराध क्रमाक 32/2023 धारा 380 भा.द.बि. का अपराध अज्ञात आरोपियो के विरूध्द कायम कर विवेचना कि गई ।

Also Read – PM Kisan Yojana- केंद्र सरकार का किसानों को तोहफा! इस स्कीम के तहत मिल सकते हैं 8 हजार रूपये

पुलिस अधीक्षक सिमाला प्रसाद के आदेशानुसार से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीरज सोनी के निर्देशन में एस.डी.ओ. पी. सारणी रोशन कुमार जैन के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी रत्नाकर हिगये के व्दारा चौकी पाथाखेडा से टीम गठित कर त्वारित कार्यावाही के निर्देश के पालन मे मुखबिर की सूचना के आधार पर चार संदेहियों से पूछताछ की गई , जिन्होने दिनांक 02/01/2023 तथा दिनांक 17/01/2023 कि रात्री मे छतरपुर 02 खदान में बिजली के केवल वायर चोरी कर आपस में बांटना स्वीकार किया ।

Betul Crime News – सारनी पुलिस ने शातिर चोरों को पकड़ा

आरोपीगण (1) मान्या उर्फ बटी चौहान पिता राजू चौहान उम्र 28 वर्ष निवासी सुभाष नगर पाथाखेडा थाना सारणी जिला बैतूल (2) जाम गिरी पिता ज्ञानू गिरी उम्र 20 वर्ष निवासी बगडोना बस्ती थाना सारणी जिला बैतूल (3) मारोति आरसे पिता गरीबदास उम्र 26 वर्ष निवासी ग्राम शोभापुर गाँव थाना सारणी जिला बैतूल (4) बिकी उर्फ राकेश खण्डेलवार पिता भगलाल उम्र 34 वर्ष निवासी ग्राम शोभापुर गाँव थाना सारणी जिला बैतूल से अपराध क्र. 05/2023 धारा 380 भादवि तथा अपराध क्र. 32/2023 धारा 380 भादवि. में चोरी गये केवल वायर तथा घटना में प्रयुक्त कुल्हाडी जप्त कि गई है ।

Also Read – Naag Nagin Love Video – 3 नाग नागिनों को एक साथ देख उड़े सबके होश, पहले नहीं देखा होगा ऐसा नजारा   

मुखबिर की सुचना पर आरोपी (1) मयुर पिता संजय सौदागर उम्र 21 वर्ष निवासी जगजीवन नगर पाथाखेडा थाना सारणी जिला बैतूल (2) मनीष पिता छितवा प्रजापति उम्र 32 वर्ष निवासी सुभाष नगर वार्ड नं. 22 थाना सारणी जिला बैतूल से सफेद रंग की ACE MEGA क्रमांक MP4OGA 1064 मे भरा हुआ 30 बोरी कोयला कीमती करीबन 10.000 रूपये का विधिवत्त जप्त कर आरोपी मयुर तथा मनीष को विधिवत्त अपराध क्र. 41/2023 धारा 379 भादवि 4/21 खान एवं खनिज अधिनियम में गिरफ्तार किया है ।

थाना सारणी के अपराध क्र. 05/2023 धारा 380 भादवि तथा अपराध क्र. 32/2023 धारा 380 भादवि.. अपराध क्र. 41/2023 धारा 379 भादवि 4/21 खान एवं खनिज अधिनियम के अंतर्गत तीन अपराधों में करीबन 5,00,000 पाँच लाख रूपये कि सम्पत्ति जप्त कि गई है ।

सम्पूर्ण कार्यावाही में थाना सारणी जिला बैतूल के सउनि एस.एम. हुसैन, प्र. आर. 165 रामदास रघुवंशी, आर 684 कमलेश उइके, सैनिक क्र 20 सुभाष तथा डब्लु.सी. एल. सुरक्षा गार्ड कलीम उद्दीन सिद्दीकी प्रदीप वरवडे, अतीक खान की मुख्य भूमिका रही है।

Leave a Comment