बैतूल – Betul Crime News – नाबालिग बालिका से दुराचार के मामले में फरार आरोपी रमेश गुलहाने ने 24 घंटे के अंदर ही पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया है । मंगलवार की देर शाम पुलिस कंट्रोल रूम में आरोपी ने एसपी सिमाला प्रसाद के सामने सरेंडर कर दिया है अब आरोपी पुलिस गिरफ्त में है ।
बैतूल कोतवाली थाना इलाके में सोमवार को हुए नाबालिग बालिका के साथ दुराचार के मामले में फरार आरोपी रमेश गुलहाने ने मंगलवार की देर शाम पुलिस कंट्रोल रूम में एसपी सिमाला प्रसाद के सामने सरेंडर किया । आरोपी रमेश गुलहाने आटा चक्की संचालक है । नगर पालिका बैतूल में पूर्व में एल्डरमैन रहा है । आठ साल पहले भाजपा की टिकट पर पार्षद का चुनाव लड़ा था जो हार गया था । फिलहाल अभी भाजपा की सक्रिय राजनीति में नही है ।
आरोपी रमेश गुलहाने घटना के बाद से फरार हो गया था और उसकी तलाश में पुलिस की कई टीमों को लगाया गया था । साइबर सेल की भी मदद ली जा रही थी । पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पुलिस की पुलिस की लगातार सर्चिंग एवं सघन जांच के डर से आरोपी ने खुद को सरेंडर किया है ।
Also Read – देखें वीडियो – पानी में जाना जगुआर को पड़ा महंगा, मगरमच्छ ने बना लिया शिकार
नाबालिग के साथ दुराचार की घटना के बाद कोतवाली थाना इलाके में तनाव व्याप्त हो गया था और आक्रोशित लोगों ने आरोपी के घर के सामने खड़ी कार में आग लगा दी थी। भीड़ एकत्रित होने पर पुलिस ने हल्के बल का प्रयोग भी किया था ।