Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Betul Crime News | मकान में आग लगाने वाला जीजा गिरफ्तार

By
On:

शादी समारोह में गया था साले का परिवार तभी लगाई थी आग

Betul Crime Newsबैतूलरंजिशवश एक जीजा ने अपने ही साले के मकान को आग के हवाले कर दिया था। आगजनी की घटना को जब जीजा ने अंजाम दिया था उस दौरान साला परिवार सहित शादी समारोह में गया था।घटना सारनी थाना क्षेत्र की है। सारनी पुलिस ने साले की रिपोर्ट पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया था जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

सारनी पुलिस ने बताया कि 11 मई को सतीश सोनारे पिता श्याम राव सोनारे निवासी वार्ड नंबर 12 शॉपिंग सेंटर के पास ने सारनी थाने में रिपोर्ट की थी कि रात में उसके जीजा राकेश अड़लक निवासी सारणी से घरेलू बातों को लेकर विवाद हो गया था। पड़ोसियों के समझाने पर विवाद शांत हो गया था। इसके बाद रात्रि में लगभग 1:30 बजे आरोपी राकेश अड़लक ने घर में आग लगा दी थी जिससे बाइक समेत गृहस्थी का सामान खाक हो गया। शिकायत पर पुलिस ने अपराध धारा 436 भादवि का पंजीबद्ध किया था। इस मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल आरोपी राकेश पिता फकीरिया अडलक निवासी सारणी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय बैतूल में पेश किया गया है, जहां से आरोपी राकेश अडलक का जेल वारंट बनाया गया, जिसे जेल दाखिल कराया दिया है। आरोपी की गिरफ्तारी में उप निरीक्षक प्रीति पालेवाल, प्रधान आरक्षक श्रीराम उईके, आरक्षक महेश भलावी की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

1 thought on “Betul Crime News | मकान में आग लगाने वाला जीजा गिरफ्तार”

Comments are closed.

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News