Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Betul Crime – आरोपी बोला जादू-टोना कर उसे बना दिया था नपुंसक, अंधे कत्ल का खुलासा

By
On:

Betul Crimeचिचोली – पुलिस को अंधे कत्ल के खुलासे में सफलता मिली है और आरोपी को गिरफ्तार किया है । दरअसल 14 अप्रैल की शाम थाना चिचोली के घोडादेव जंगल भीमपुर में एक व्यक्ति की लाश मिलने की सूचना पर मौके पर रात्रि में ही पहुच कर शव बरामद किया ।

महुआ बीनने जंगल आया था मृतक | Betul Crime

जिसकी मौके पर उपस्थित रिश्तेदारों ने मृतक की पहचान मदरसा पिता जिराती धुर्वे उम्र 50 साल निवासी ग्राम धावडाखार के रूप में की जो दिन पहले ही महुआ बीनने जंगल आया बताया था। सूचना पर थाना पर मर्ग क्रमांक 35/2023 धारा 174 जा.फौ. का कायम कर जांच में लिया गया मृतक मदरसा धुर्वे का चिचोली अस्पताल से पीएम कराया गया।

चिकित्सक से शार्ट पीएम रिपोर्ट प्राप्त की गई जिसमे मृतक की मृत्यु गले पर चोट आने एवं रक्त बहने से मौत होना बताया गया । मर्ग जाँच पर थाना पर अपराध क्रमांक 194 / 2023 धारा 302 भादवि0 का अज्ञात आरोपी के विरूद्ध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया है।

आरोपी ने बताया कारण | Betul Crime

प्रकरण में पुलिस अधीक्षक बैतूल के मार्गदर्शन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बैतूल तथा एसडीओपी शाहपुर के निर्देशन में कार्यवाही करते हुये संदेही जग्गा धुर्वे को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गई जो जिसने जुर्म स्वीकार करते हुये बताया कि उसे शंका है कि मृतक मदरसा धुर्वे के द्वारा जादू टोना करके उसे नपुंसक बना दिया था और उसकी पत्नि से अवैध संबंध बनाये थे। इसी शंका के कारण दिनांक 13 अप्रैल को मदरसा उसे जंगल मे अकेले मे मिला था।

बदला लेने के लिये उसने मदरसा के गले मे पत्थर मारा जिससे उसके गले में चोट आई और वह जमीन पर गिर गया तब मदरसा को हाथ से खीचते हुये नाले के पास ले जाकर पत्तो से ढक दिया था। उक्त प्रकरण मे पुलिस के द्वारा 24 घंटे के अंदर अंधे कत्ल का पर्दाफाश कर आरोपी जुग्गा धुर्वे को गिरफतार कर न्यायालय बैतूल पेश किया गया है। प्रकरण की विवेचना थाना प्रभारी चिचोली के द्वारा की गई। प्रकरण में थाना प्रभारी झल्लार चौकी प्रभारी भीमपुर का भी सहयोग रहा है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

1 thought on “Betul Crime – आरोपी बोला जादू-टोना कर उसे बना दिया था नपुंसक, अंधे कत्ल का खुलासा”

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News