Betul Crime : लिव इन पार्टनर ने महिला को मारा चाकू, अस्पताल में भर्ती, पुलिस कर रही जांच

By
On:
Follow Us

बैतूल – मामूली विवाद में लिव इन पार्टनर ने महिला को चाकू मार दिया, जिससे घायल हुई महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस घटना की जांच कर रही है। बैतूल सदर निवासी 40 वर्षीय अनिता (परिवर्तित नाम) ने बताया कि आज मंगलवार दोपहर को उनके ऊपर चाकू से हमला हो गया।

अनिता का कहना है कि उसके पति की मौत 5 साल पहले हो गई थी। उसके बाद वह 30 वर्षीय राहुल के साथ पिछले 5 साल से लिव इन में रह रही है। अनिता एक संस्था में नौकरी करती है। वहीं राहुल मंडी में काम करता है। आज वह शराब के नशे में आया और किसी बात को लेकर उसने विवाद शुरू कर दिया।

इसी विवाद के दौरान उसने अनिता को चाकू मार दिया। घटना के बाद तत्काल ही अनिता को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है। अस्पताल चौकी प्रभारी सुरेन्द्र वर्मा ने महिला के बयान लेकर जांच शुरू कर दी है।

Leave a Comment