Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

बैतूल:- जमीन विवाद में तलवार-पाईप से धमकाने का आरोप थाना बीजादेही में शिकायत

By
On:

बैतूल:- ज़िले के थाना बीजादेही अंतर्गत ग्राम चुनागोसाई निवासी दिनेश यादव पिता रामाधार यादव ने पुलिस अधीक्षक के नाम थाना प्रभारी बीजादेही को आवेदन सौंपकर गंभीर आरोप लगाए हैं कि उनके परिवार को बाहरी अपराधिक तत्वों द्वारा जान से मारने की धमकियां दी जा रही हैं। उन्होंने बताया कि विवादित जमीन पर जब वे खेती करने पहुंचे तो अनावेदक ने चिचोली क्षेत्र से 25 से 30 बाहरी लोगों को बुलवाकर जबरदस्ती खेत पर कब्जा कर लिया।

1. दिनेश यादव ने बताया कि इन लोगों ने पहले से ही धमकाना शुरू कर दिया था। उन्होंने बताया कि घटना 26 जून की है, करीब शाम 5 बजे बोलेरो क्रमांक एमपी 05बीए 0843 में सवार होकर 9 से 10 लोग उनके घर के सामने आ धमके। सभी के हाथों में तलवारें और लोहे के पाइप थे। अन्य आरोपी मोटरसाइकिल से पहुंचे थे। सभी ने खुलेआम गालियां दीं और परिवार को जान से मारने की धमकी देकर चले गए। दिनेश यादव ने बताया कि यह बोलेरो वाहन बोरी गांव का है। उन्होंने कहा कि यदि भविष्य में किसी भी प्रकार की घटना होती है तो इन सभी को उत्तरदायी माना जाए।

2. गाली-गलौज की पूरी घटना मोबाइल में रिकॉर्ड की गई है, जिसमें यह साफ दिख रहा है कि कैसे अनावेदक गालियां देते हुए मौके से निकले। इसके बाद उन्होंने लिखित शिकायत कर मामले की जांच कर दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा कि यदि उनके या उनके परिवार के साथ कोई अनहोनी होती है तो उपरोक्त अनावेदक पूरी तरह जिम्मेदार होंगे।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News