Benefits Of Methi Leaves – जब भी हरी सब्जियां खाने की बात आती है तो लोग भाजियों की ओर अपना रुख मोड़ लेते हैं और फिर पौस्टिक गुणों से भरपूर भाजियों को अपनी डाइट में शामिल कर लेते हैं। इन सभी भाजियों में से सबसे पौस्टिक और शक्ति वर्धक भाजी होती है मैथी की जिसके पत्तों में कई तरह के गुणकारी लाभ पाए जाते है।
मैथी की भाजी की अगर बात करें तो ये शरीर से ब्लड शुगर और कोलेस्ट्रॉल को कम करती है। इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च के एक अध्ययन में भी साबित हो चुका है कि मेथी में ब्लड शुगर को खत्म करने की क्षमता है. मेथी में पोषक तत्वों का खजाना छुपा है. मेथी में फॉलिक एसिड, राइबोफ्लेबिन, कॉपर, पोटैशियम, कैल्शियम, आयरन, मैग्नीशियम, विटामिन ए, बी, बी 6 जैसे तत्व प्रचूरता से पाए जाते हैं |
Also Read – Magarmach Aur Hiran Ka Video – मगरमच्छ ने बनाया हिरण के शिकार का मन, आखिर में पलट गया खेल
अर्थराइटिस के दर्द से भी राहत दिलाती है मैथी | Benefits Of Methi Leaves
मेथी न सिर्फ ब्लड शुगर को घटाती है बल्कि यह अर्थराइटिस के दर्द से भी राहत दिलाती है. मेथी के साग को पराठा बनाकर खाया जा सकता है. इसके अलावा मेथी के पत्ते को सलाद में मिलाकर या सूप बनाकर भी पीया जा सकता है.
मैथी के गुणकारी लाभ
डायबिटीज पर लगाम –मेथी के पत्ते का अगर नियमित रूप से सेवन किया जाए तो यह प्री-डायबेटिक स्टेज वाले शुगर के मरीजों में डायबिटीज को जड़ से खत्म कर सकता है. एनसीबीआईके मुताबिक जर्नल ऑफ डायबेट्स एंड मेटाबोलिक डिसोर्डर में कहा गया है कि अध्ययन से यह साबित हो चुका है कि मेथी टाइप 2 डायबिटीज के खतरे को बहुत कम कर देती है.
Also Read – Red Lady Finger Farming – लाल भिंडी की खेती करके किसान हो रहे मालामाल
प्री डायबेटिक स्टेज में सेवन करना लाभकारी | Benefits Of Methi Leaves
अध्ययन के मुताबिक जिन लोगों को अभी डायबिटीज पूरी तरह से नहीं है और वह प्री डायबेटिक स्टेज में है, वे अगर मेथी के पत्ते का सेवन करें तो उनमें डायबिटीज होने का जोखिम न के बराबर हो जाता है. अध्ययन में इसे साबित करने के लिए 30 से 70 साल के लोगों को शामिल किया गया. अध्ययन में जब तीन साल के बाद विश्लेषण किया गया तो पाया गया कि जिन लोगों ने मेथी का सेवन नहीं किया था उनमें मेथी का सेवन करने वालों की तुलना में 4.2 गुना ज्यादा डायबिटीज के लक्षण देखे गए.
घट जाता है बैड कोलेस्ट्रॉल
बैड कोलेस्ट्रॉल को कम करता- अध्ययन के मुताबिक मेथी बेड कोलेस्ट्रॉल के लेवल को भी घटा देती है. अध्ययन के मुताबिक जिन लोगों ने मेथी का सेवन किया, उनमें फास्टिंग प्लाज्मा ग्लूकोज (PPG) और पोस्टप्रांडियल प्लाज्मा ग्लूकोज (PPPG) कम हो गया. इतना ही नहीं इन लोगों में लो डेंसिटी लाइपोप्रोटीन (LDL) यानी बैड कोलेस्ट्रॉल भी कम हो गया जिससे ब्लड प्रेशर भी कम हो गया. यानी मेथी का सेवन न सिर्फ डायबिटीज का जोखिम कम होता है बल्कि यह हार्ट संबंधी समस्याओं को भी कम कर देता है.
Also Read – Mamta Kulkarni Viral Photo – एक्ट्रेस का इतना बदल गया लुक की पहचानना हुआ मुश्किल, Photo देख नहीं होगा यकीन
वजन भी होता है कम | Benefits Of Methi Leaves
वजन घटाने में मददगार- मेथी के पत्ते का सेवन कर वजन पर भी लगाम लगाया जा सकता है. मेथी के पत्ते में पर्याप्त मात्रा में फाइबर पाया जाता और इसमें कैलोरी भी बहुत कम होती है. यही कारण है कि मेथी के पत्ते के सेवन से वजन पर लगाम लगाया जा सकता है. मेथी एंटी-इंफ्लामेटरी भी होती है, इसलिए यह शरीर में सूजन के स्तर को भी कम करती है.