benefits of jungle jalebi – इस फल के हैं ये 4 चमत्कारी लाभ 

By
On:
Follow Us

benefits of jungle jalebiएक समय तक इंटरनेट की सुर्ख़ियों में रहे जंगली फल जंगल जलेबी के कई गुणकारी लाभ हैं। खाने में स्वादिस्ट ये जंगल जलेबी स्वास्थ्य के लिए काफी लाभदायक है। वैसे तो ये कटीले पेड़ पर उगता है और आकार में टेढ़ा मेढ़ा सा होता है यही कारण है की इसे जंगल जलेबी कहा जाने लगा। आज हम आपको जंगल जलेबी से होने वाले गुणकारी लाभ के बारे में बताने जा रहे हैं। 

पोषक तत्वों से भरपूर | benefits of jungle jalebi 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जंगल जलेबी में कई पोषक तत्वों मौजूद होते हैं. इसमें विटामिन सी, कैल्शियम, वसा, कार्बोहाइड्रेट, फॉस्फोरस, पोटैशियम, आयरन, थायमिन, राइबोफ्लेविन जैसे कई पोषक तत्व मौजूद होते हैं. जो सेहत को कई लाभ पहुंचाते हैं। 

कंट्रोल होती है डायबिटीज 

ब्लड शुगर के मरीजों के लिए जंगल जलेबी बेहद फायदेमंद है. यह डायबिटीज को कंट्रोल कर करती है. इसमें कई तरह के एंटीऑक्सीडेंट्स पाए जाते हैं, जो सेहत के लिए फायदेमंद होते हैं. इसकी पत्तियों में एंटी-डायबिटिक प्रॉपर्टीज पाई जाती है।  

पाचन तंत्र में सुधार | benefits of jungle jalebi 

जंगल जलेबी, पेट की सेहत के लिए बेहद फायदेमंद होती है. इसके सेवन से पाचनतंत्र मजबूत होता है. यह ब्लोटिंग, गैस और अपच से छुटकारा दिलाने में फायदेमंद है. इसके सेवन पेट अच्छे से साफ होता है। 

बेहतरीन इम्यूनिटी बूस्टर  

जंगल जलेबी में भरपूर मात्रा में विटामिन मौजूद होता है. यह रोग प्रतिरोधक क्षमता को बूस्ट करती है. इम्यूनिटी बूस्ट होने से कई तरह के रोगों, इंफेक्शन से व्यक्ति बचा रह सकता है. विटामिन सी एक बेहतरीन एंटीऑक्सीडेंट की तरह शरीर में काम करता है. जिससे शरीर को कई तरह के नुकसानदायक फ्री रैडिकल्स से लड़ने में मदद मिलती है। 

Source – Internet 

Leave a Comment