Benefits of Banana – हेल्दी हार्ट के लिए केला खाने के 3 सबसे बड़े फायदे,
Benefits of Banana – केला उन हेल्दी फलों में से है जिनका सेवन सेहत के लिए कई प्रकार से काम कर सकता है। ये हम नहीं बल्कि, अमेरिकन हार्ट एसोसिएशन का भी कहना है। दरअसल, केले की सबसे खास बात ये है कि इसमें पोटेशियम होता है जिसे खाना, सोडियम इफेक्ट को कम करने में मदद करता है। इसके अलावा माना जाता है कि केला खाना पूरे कार्डियोवैस्कुलर हेल्थ के लिए अच्छा है। ये हार्ट पंपिंग को बेहतर बनाता है और दिल की मांसपेशियों को मजबूत करता है। इसके साथ ही केला दिल की सेहत के लिए भी कई प्रकार से काम करता है।
ये भी पढ़े – Mandi Bhav 25 October 2023 – जानिए आज के ताज़ा अनाज, दालों, सब्जिओ के मंडी भाव,
हेल्दी हार्ट के लिए केला खाने के फायदे-
- हाई बीपी से बचाता है
पोटेशियम ब्लड प्रेशर को मैनेज करने और हृदय प्रणाली पर तनाव को कम करने में मदद कर सकता है। दरअसल, एक मध्यम आकार का केला एक व्यक्ति की दैनिक पोटेशियम खुराक का लगभग 9% पूरा करता है। इसका मतलब आप दो केले भी खा लें तो ये आपको पर्याप्त मात्रा में पोटेशियम देगा जो कि आपके ब्लड वेसेल्स की दीवारों को स्वस्थ रखेगा और आपको दिल से जुड़ी कई बीमारियों से बचाएगा।
- धमनियों को सख्त होने से बचाता है
दिल की कई बीमारियों की शुरुआत तब होती है जब आपकी धमनियां कठोर हो जाती हैं। इसे मेडिकल टर्म में आर्टियल स्टीफनेस कहते हैं। दरअसल, केले का पोटेशियम आपकी धमनियों की दीवारों को आराम देते हुए इस नरम रखने में मदद करता है। इससे जब आपका बीपी तेज भी होता है नसों के फटने का खतरा कम होता है जिससे आप स्ट्रोक से बचते हैं।
ये भी पढ़े – PGCIL Recruitment 2023 – 184 पदों पर इंजीनियर ट्रेनी के लिए निकली भर्ती, इतनी होगी सैलरी,
- ब्लड फ्लो को बेहतर बनाता है
पोटैशियम कुछ नर्व्स (sympathetic nerve terminals) में नॉरपेनेफ्रिन के अवशोषण को बढ़ाता है, जिससे ब्लड वेसेल्स की हीलिंग हो रही होती है। इससे वेसेल्स मुलायम हो जाते हैं और मांसपेशियों को भी आराम मिलता है और ब्लड फ्लो बेहतर होता है। इससे दिल की पंपिंग गतिविधि सही रहती है और आपका दिल हेल्दी रहता है। तो, दिल के मरीज इन तमाम कारणों से रोज 1 ये 2 केले खा सकते हैं।