Beautiful Train Route: जनवरी का महीना आते ही ठंड अपने पूरे शबाब पर होती है। चारों तरफ कोहरा, हल्की धूप और ठंडी हवा एक अलग ही सुकून देती है। ऐसे मौसम में घूमने का मन तो हर किसी का करता है। कोई फ्लाइट पकड़ता है, कोई गाड़ी से लॉन्ग ड्राइव पर निकल जाता है, लेकिन अगर आप असली देसी मज़ा लेना चाहते हैं तो ट्रेन की खिड़की वाली सीट से जनवरी का नज़ारा देखना सबसे बेहतरीन अनुभव होता है। भारत में कुछ ट्रेन रूट ऐसे हैं, जो इस मौसम में किसी जन्नत से कम नहीं लगते।
उधमपुर–श्रीनगर ट्रेन रूट की बर्फीली खूबसूरती
उधमपुर से श्रीनगर जाने वाला रेल रूट जनवरी में कश्मीर की असली सुंदरता दिखाता है। इस दौरान पहाड़ बर्फ की सफेद चादर ओढ़ लेते हैं। ट्रेन जैसे ही सुरंगों और पहाड़ी मोड़ों से गुजरती है, बाहर का नज़ारा दिल जीत लेता है। खिड़की से दिखती जमी हुई वादियां और बर्फ से ढके पेड़ इस सफर को यादगार बना देते हैं।
नीलगिरी माउंटेन रेलवे का सर्दियों वाला जादू
तमिलनाडु के ऊटी के पास स्थित नीलगिरी माउंटेन रेलवे यूनेस्को वर्ल्ड हेरिटेज साइट है। जनवरी में यहां की ठंड और हरियाली मिलकर अलग ही रंग बिखेर देती है। ट्रेन यूकेलिप्टस के जंगलों, गहरी घाटियों और छोटे-छोटे पुलों से गुजरती है। ठंडी हवा और बादलों के बीच चलती ये ट्रेन किसी फिल्मी सीन जैसी लगती है।
दार्जिलिंग हिमालयन रेलवे का कोहरे वाला सफर
दार्जिलिंग टॉय ट्रेन की बात ही कुछ और है। जनवरी में हल्की धूप और घना कोहरा मिलकर इस रूट को और भी खास बना देते हैं। हर मोड़ पर बदलता नज़ारा, चाय के बागान और छोटे पहाड़ी स्टेशन दिल को छू जाते हैं। यहां सफर करते वक्त लोग खिड़की से झांकते हुए गरम चाय की चुस्की लेना नहीं भूलते।
पंबन ब्रिज रूट पर समंदर के ऊपर सफर
तमिलनाडु का पंबन ब्रिज ट्रेन रूट भारत के सबसे रोमांचक रूट्स में गिना जाता है। जनवरी में ठंडी समुद्री हवा और नीला समंदर इस सफर को बेहद खास बना देता है। ट्रेन जब समंदर के ऊपर बने पुल से गुजरती है, तो ऐसा लगता है मानो पानी के बीच से रास्ता बनाकर चल रही हो। यहां खिड़की वाली सीट मिल जाए, तो मज़ा दोगुना हो जाता है।
कांगड़ा वैली रूट पर पहाड़ों का सुकून
हिमाचल प्रदेश की असली खूबसूरती सिर्फ शिमला और मनाली तक सीमित नहीं है। कांगड़ा वैली का नैरो गेज ट्रेन रूट जनवरी में बेहद शांत और सुकून देने वाला होता है। पहाड़, खेत, छोटे गांव और ठंडी हवा के बीच चलती ट्रेन मन को पूरी तरह तरोताजा कर देती है। अगर आप भीड़ से दूर रहकर पहाड़ों का आनंद लेना चाहते हैं, तो यह सफर जरूर करें।
Read Also:World Hindi Diwas: 10 जनवरी को ही क्यों मनाया जाता है विश्व हिंदी दिवस?
क्यों करें जनवरी में ट्रेन से सफर
जनवरी में ट्रेन यात्रा सिर्फ सफर नहीं, बल्कि एक एहसास होती है। खिड़की से दिखती कुदरत, गरम चाय, ठंडी हवा और धीमी रफ्तार जिंदगी को थोड़ा थाम लेने का मौका देती है। अगर आप ट्रैवल के शौकीन हैं, तो इन खूबसूरत ट्रेन रूट्स पर सफर जरूर प्लान करें।





