मध्यप्रदेश के पन्ना से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहाँ एक भालू आदम खोर हो गया और उसमे मंदिर से दर्शन करके लौट रहे पति पत्नी पर हमला किया और फिर जंगल की ओर खींच कर लाया। इतना ही नहीं भालू ने उनको नोच नोच कर खाया जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार माता रानी को जल चढ़ाने के लिए गुड़िया राय पास में स्थित जलस्रोत झिरिया में रोज की तरह पानी लेने गई थी। वहां पर पहले से छिपे बैठे भालू ने उस पर हमला कर दिया। दांतों, नाखूनों से उसे नौंचते हुए घने जंगल की ओर खींचने लगा। गुड़िया के चीखने की आवाज सुनकर मुकेश राय उसे बचाने पहुंचे तो भालू ने उन पर भी हमला कर दिया।

बौखलाए भालू ने दोनों पति-पत्नी को नोंचना, खरोंचना जारी रखा। कुछ दूरी पर आदिवासी महिलाएं लकड़ी एकत्र कर रहीं थी, उन्होंने देखा तो वहां से भाग कर बस्ती में आई और लोगों को जानकारी दी। जानकारी लगते ही मोहल्ले के लोग इकट्ठा हो गए, लोगों भालू को ललकारा और बचाने के लिए पास जाने का प्रयास किया तो गुस्साया भालू उन पर भी झपटा

कड़ी मशक्कत के बाद वन विभाग और पन्ना टाइगर रिजर्व की टीम ने भालू को बेहोश कर पिंजरे में बंद कर लिया।
Source – Internet
Recent Comments