रेस्क्यू टीम को करनी पड़ी कड़ी मसक्कत
Bathroom Me Ajgar – सांपों की एक खासियत होती है की वो कहीं भी किसी भी जगह में छिप जाता है और फिर उसे रेस्क्यू करने में काफी मेहनत मसक्कत करनी पड़ती है। ऐसे में होता ये है की अचानक घर में विचरण करते हुए आपको ये सांप नजर आ जाते हैं। जिसके बाद फिर आप रेस्क्यू करने वालों को सूचना देते हैं।
ऐसा ही कुछ देखने मिला इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में जहाँ देखा जा सकता है की कैसे एक बाथरूम के अंदर कमोड में विशालकाय अजगर बुरी तरह से फसा हुआ है। जिसके बाद रेस्क्यू करने वाली टीम को बुलाया गया जिन्हे अजगर को बाहर निकालने के लिए कड़ी मसक्कत करनी पड़ी।
- ये खबर भी पढ़िए : – Car Me Ajgar – कार का बोनट खोला तो निकला विशालकाय Ajgar
मुश्किल से हुआ रेस्क्यू | Bathroom Me Ajgar
इंटरनेट पर चल रही चर्चाओं के अनुसार ये हैरान कर देने वाली घटना थाईलैंड की है जहाँ एक महिला के घर के शौचालय से एक 12 फीट लम्बा अजगर बाहर आया। हालांकि बाद में, अजगर को कठिनाइयों के बाद सावधानीपूर्वक शौचालय से बाहर निकाला गया और सुरक्षित रूप से जंगल में छोड़ दिया गया। इस घटना का एक वीडियो फिर से सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है, जो अब वायरल हो रहा है।
12-foot python pops his head out from someone's toilet 😱 pic.twitter.com/bN946q8tC4
— The Dodo (@dodo) April 9, 2023
वायरल हो रहा है वीडियो | Bathroom Me Ajgar
अजगर सांप से जुड़े इस वीडियो सोशल मीडिया पर @dodo नाम के X अकाउंट से शेयर किया गया है। जिसे कैप्शन दिया गया है की किसी के टॉयलेट से 12 फुट लंबे अजगर ने अपनी मुंडी निकाली। वीडियो को 4 लाख 46 हजार से अधिक बार देखा जा चुका है और 1800 से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं।
Source – Internet
- ये खबर भी पढ़िए : – Honda Cars Discount – Honda की इन गाड़ियों पर मिल रहा है धमाकेदार डिस्काउंट