spot_img
HometrendingBandar Aur Bachhe Ka Video - बंदरों के साथ खेलता नजर आया...

Bandar Aur Bachhe Ka Video – बंदरों के साथ खेलता नजर आया छोटा सा बच्चा, हैरान कर देगा Video   

Bandar Aur Bachhe Ka Videoइंटरनेट पर अक्सर कई हैरान करने वाले वीडियो सामने आते रहते हैं जिनमे से कुछ काफी हैरान करने वाले होते हैं। कई बार छोटे बच्चों से जुड़े वीडियो वायरल होते हैं जो काफी मजेदार होते हैं लेकिन इन दिनों बच्चे से जुड़ा जो एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है वो काफी हैरान करने वाला है। दरअसल वायरल हो रहे वीडियो में छोटा सा बच्चा बंदरों के साथ खेलता हुआ नजर आ रहा है। वायरल वीडियो को देख कर आपके भी होश उड़ने वाले हैं। 

Also Read –Magarmach Aur Bhains Ka Video – मगरमच्छ ने भैंस पर किया हमला, जबड़े से दबोच के कर दिया बुरा हाल

बंदरों के साथ खेलता बच्चा(Bandar Aur Bachhe Ka Video) 

यूं तो कुछ अक्सर जानवरों से जुड़े वीडियोज सामने आते रहते हैं, जिसमें छोटी-छोटी शरारतें और उनका क्यूट भरा अंदाज दिल को छू जाता है. हाल ही में वायरल हुए इस मनमोहक से वीडियो में एक छोटे बच्चे को देखा जा सकता है, जो बंदरों के साथ बैठा खेल रहा है. ये बंदर…बच्चे के चारों ओर दौड़ते और उसे छूते नजर आ रहे हैं. इस बीच मासूम बच्चे ने उनमें से कुछ बंदर को गले भी लगाया. वहीं बच्चे की तरह बंदरों ने भी बच्चे को प्यार से दुलारा.

Also Read – iQoo 11 5G launch – भारत में लॉन्च हुआ ये तगड़ा फ़ोन, जाने कीमत और सब कुछ  

सोशल मीडिया पर आया वीडियो(Bandar Aur Bachhe Ka Video) 

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को @magic..editz नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है, ‘जय श्री राम.’ इस वीडियो को अब तक 7 साल से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. वहीं वीडियो देख चुके यूजर्स इस पर तरह-तरह के मजेदार रिएक्शन दे रहे हैं. 

Source – Internet 

RELATED ARTICLES

Most Popular