Bajaj Nano : Bajaj ने की नई Nano कार लांच कम कीमत में फुल फीचर्स वाली गाड़ी मार्केट में की पेश

By
On:
Follow Us

Bajaj ने की नई Nano कार लांच कम कीमत में फुल फीचर्स वाली गाड़ी मार्केट में की पेश

Bajaj Nano : Bajaj ने की नई Nano कार लांच कम कीमत में फुल फीचर्स वाली गाड़ी मार्केट में की पेश Bajaj की कई बेहतरीन बाइक्स इंडियन मार्केट में मौजूद हैं जिन्हें लोग खूब पसंद करते हैं. लेकिन Bajaj Auto ने साल 2018 में ही अपनी Qute कार को पेश किया था. हालांकि, इस कार को लॉन्च नहीं किया गया था. इसे क्वाड्रिसाइकल कैटेगरी में भी रखा गया था और उस दौरान इसकी कुल कीमत 2.48 लाख रुपये थी. अब फिर से ये कार एक बार चर्चा में आ ही चुकी है

Bajaj ने की नई Nano कार लांच कम कीमत में फुल फीचर्स वाली गाड़ी मार्केट में की पेश

ये एक ऐसा व्हीकल होता है जिसे 3 और 4 व्हीलर के बीच की कैटेगरी में रखा जाता है. इसमें कारों के सभी नियम फॉलो भी नहीं होते, हालांकि कार के तौर पर लॉन्च करने पर इसमें वही सब नियम भी फॉलो करने होंगे जो कारों के लिए बने हुए हैं. इसमें roof दी जाती है जिसके चलते ये बिल्कुल कार की तरह ही बिहेव भी करती है.

क्या होती है ये क्वाड्रिसाइकिल

दरअसल, आपको हम बता दें कि Bajaj Auto अब जल्द ही अपनी बहुप्रतिक्षित कार Qute को इंडियन मार्केट में लॉन्च करने जा रही है. इसके साथ ही हम आपको बता दें कि ये कार Tata Nano की size जैसी है. इसीलिए इस कार को देख कर आपको भी Tata Nano की याद जरुर आ जाएगी.

कुछ नये बदलाव के साथ आएगी अब नज़र

अब क्यूट को कंपनी ने कुछ बदला भी है. इसे नॉन ट्रांसपोर्ट व्हीकल कैटेगरी में अप्रूवल मिलने के बाद इसके वजन को 17kg तक बढ़ाया गया है. इसमें 12 Bhp की पावर देने वाला 216cc का सिंगल सिलेंडर इंजन लगाया जाएगा. कार की टॉप स्पीड 70 से 80 kmph की होगी. इससे पहले कमिर्शियल व्हीकल के तौर पर आने वाली क्यूट मेंCNG वेरिएंट भी था. अब माना यह जा रहा है कि निजी कार के तौर पर इसमें पेट्रोल के साथ ही CNG और LPG वेरिएंट भी दिया जाएगा

Nano कार की कीमत

Bajaj Nano : Bajaj ने की नई Nano कार लांच कम कीमत में फुल फीचर्स वाली गाड़ी मार्केट में की पेश

यह भी पढ़े: Ananya Pandey Photos : अनन्या पांडेय ने फिर लाया सोशल मीडिया पर कहर तस्वीरें देख लोग हुए पुरे बेकाबू

अब चर्चा है कि क्यूट को निजी कार के तौर पर जल्द ही लॉन्च किया जाएगा. इसे NCAT से अप्रूवल भी मिल चुका है. यह एक फोर सीटर कार होगी और बताया जा रहा है कि इसकी कीमत भी करीब 2.80 लाख से 3 लाख रुपये के बीच में होगी.

Leave a Comment