Bajaj की ये इलेक्ट्रिक स्पोर्ट बाइक लोगो को कर रही आकर्षित, लांच से पहले से ही इतनी आई एडवांस बुकिंग,

By
On:
Follow Us

Bajaj Electric Sport Bike: बजाज मोटर्स की बाइक्स देश के टू व्हीलर मार्केट में काफी पॉपुलर हैं। कंपनी ने पिछले महीनें की अपनी सेल्स रिपोर्ट को जाड़ी किया है। इस रिपोर्ट की माने तो कंपनी ने अपनी 2,74,154 यूनिट (घरेलू + एक्सपोर्ट) को बेचा है। पिछले साल इसी महीनें यानी अप्रैल 2022 में कंपनी ने कुल 2,68,284 यूनिट को सेल किया था। ऐसे में इस साल कंपनी ने अपनी सेल में थोड़ी ग्रोथ दर्ज की है।

यह भी पढ़े – सपनो का घर बनाना है तो फटा फट उतार लो सारा मटेरियल क्युकी सीमेंट सरिया मिल रहा है आधे भाव में।

रिपोर्ट की माने तो कंपनी ने बजाज पल्सर के कुल 1,15,371 यूनिट को सेल किया है। वहीं पिछले साल इसी महीनें यानी अप्रैल 2022 की बात करें तो उस समय इस बाइक की कुल 46,040 यूनिट को बेचा गया था। कंपनी ने अपनी इस बाइक की सेल में 150 प्रतिशत की ग्रोथ हासिल की है।

Bajaj Electric Sport Bike Price and Performance

कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक्स की लिस्ट में दूसरे नंबर पर बजाज प्लेटिना (Bajaj Platina) रही। रिपोर्ट की माने तो कंपनी ने बजाज प्लेटिना के कुल 46,322 यूनिट को सेल किया है। वहीं पिछले साल इसी महीनें यानी अप्रैल 2022 की बात करें तो उस समय इस बाइक की कुल 39,316 यूनिट को बेचा गया था। कंपनी ने अपनी इस बाइक की सेल में 17.82 प्रतिशत की ग्रोथ हासिल की है।

यह भी पढ़े – मुकेश अंबानी के घर आई नन्ही परी,पोती के जन्मदिन के बाद मुकेश अंबानी ने दिखाई पहली झलक

कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक्स की लिस्ट में तीसरे नंबर पर बजाज सीटी (Bajaj CT) रही। कंपनी ने इसकी 6,973 यूनिट्स को पिछले महीनें बेचकर 26.83 प्रतिशत का ग्रोथ हासिल किया है। वहीं कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक्स की लिस्ट में चौथे नंबर पर बजाज चेतक (Bajaj Chetak) को रखा गया है। कंपनी ने इसकी 4,546 यूनिट को पिछले महीनें बेचा है। देश के टू व्हीलर मार्केट में कंपनी लगातार ग्रोथ दर्ज कर रही है।

Leave a Comment