Bachhe Ka Video Viral – अपनी मम्मी को थाने में बंद करवाने पहुंचा बच्चा, पुलिस को बताई ये वजह  

By
On:
Follow Us

Bachhe Ka Video Viral – बच्चे काफी भोले भाले और मन के सच्चे होते हैं उन्हें सही गलत का फर्क नहीं समझता है लेकिन बचपन में बच्चे काफी नादानियाँ कर बैठते हैं जिसके कारण फिर बच्चे की माँ उन्हें डांट लगाती है और एक बात और है जिससे बच्चों की माँ उनसे नाराज होती है वो चॉक्लेट खाना जिसके लिए बच्चों को डांट भी सुन्ना पड़ता है। इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे देखा जा सकता है की एक बच्चा अपनी माँ की डांट से इतना नाराज हो जाता है की वो सीधा अपनी माँ की शिकायत करने थाने पहुँच जाता है।  

मम्मी चुरा लेती है चॉक्लेट(Bachhe Ka Video Viral

इसमें देख सकते हैं कि करीब तीन साल का बच्चा अपनी मां की शिकायत लेकर थाने पहुंचा है. वो पुलिस अधिकारी से कहता है कि मम्मी उसकी चॉकलेट चुरा लेती हैं और उसे मारती हैं. वायरल वीडियो में बच्चा कहता है, ‘अम्मी ने सारी कैंडी चुरा ली. अम्मी ने चोरी की. चॉकलेट भी चुराई.’ वीडियो में बच्चा आगे कहता है कि उसे अब अम्मी के साथ नहीं रहना है. आप उन्हें जेल में डाल दो. मजेदार है कि बच्चे की ऐसी बातें सुनकर शिकायत लिख रहीं एसआई भी अपनी हंसी नहीं रोक पाती.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मामला बीते रविवार का है. जहां बच्चे की जिद पूरी करने के लिए पिता उसे थाने लेकर शिकायत दर्ज कराने पहुंचे. मगर पुलिस अधिकारियों को पूरे मामले का पता चला तो बुरी तरह हंसी आ गई है. हालांकि बच्चे का मन रखने के लिए एसआई प्रियंका नायक ने दिखावटी रूप से उसकी शिकायत भी लिखी.

Source – Internet 

Leave a Comment