Viral Video – अजगर और मगरमच्छ को गोद में खिलता दिखा बच्चा, नजारा उड़ा देगा होश,

By
On:
Follow Us

Viral Video – अजगर और मगरमच्छ को गोद में खिलता दिखा बच्चा, नजारा उड़ा देगा होश,

Viral Video – ज्यादातर जंगली जीव खतरनाक ही होते हैं. कई तो एक बार हमला करके जान तक ले लेते हैं. इन्हीं में अजगर, मगरमच्छ और चीता का नाम भी शुमार है. ये जीव पलक झपकते ही शिकार को शिकंजे में कस देते हैं और फिर मिनटों में काम तमाम कर देते हैं. अब सोचिए ये तीनों जीव एक साथ दिखाई दे जाएं तो नजारा कैसे होगा. निश्चित तौर पर दिल दहला देने वाला दृश्य ही नजर आएगा. अभी इसी तरह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक बच्चा इन जीवों के साथ मस्ती करता नजर आ रहा है. इस नजारे को देख हर किसी की हालत खराब है.

ये भी पढ़े – DTC बस में सीट के लिए महिलाओं की भीषण लड़ाई का वीडियो हुआ वायरल, देख लोगों ने लिए मजे,

खतरनाक जीवों संग की मस्ती

ये भी पढ़े – Benefits of Banana – हेल्दी हार्ट के लिए केला खाने के 3 सबसे बड़े फायदे,

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि किस तरह एक बच्चा खुले मैदान में कुर्सी पर बैठा हुआ है. उसने अपने गले में एक खतरनाक अजगर को लपेट रखा है और साथ ही एक मगरमच्छ उसकी गोद में आराम फरमा रहा है. बच्चा दोनों ही खूंखार जीवों को दुलार करने में लगा हुआ है. सीन देखकर ऐसा लगता है मानो तीनों एक दूसरे के दोस्त हों. क्योंकि एक सामान्य से सांप को भी काबू में करने पर लोगों की हालत खराब हो जाती है. वहीं ये बच्चा इनके साथ ऐसे मस्ती कर रहा है जैसे ये बहुती ही सामान्य जीव हैं.