Auction: इतिहास में पहली बार गाय की नीलामी के टूटे सारे रिकॉर्ड

By
On:
Follow Us

Auction: भारत सरकार के केन्द्रीय पशु प्रजनन फार्म में शुक्रवार को आयोजित नीलामी में थारपारकर नस्ल की गायों और बछड़ियों की बिक्री ने नया कीर्तिमान स्थापित किया। इस नीलामी में थारपारकर गाय संख्या 8034 को महाराष्ट्र के सतारा जिले के प्रगतिशील किसान और ब्रीडर पुष्कराज विठ्ठल ने 9 लाख 25 हजार रुपये में खरीदा, जो इस फार्म की अब तक की सबसे बड़ी बोली रही।

Betul news:तूफान में उड़ गई स्कूल की छत,घायल हुए पांच बच्चे और एक शिक्षक

नीलामी में 85 किसानों और पशुपालकों ने पंजीकरण करवाया था, और 43 पशुओं को बिक्री के लिए रखा गया था। केन्द्रीय पशु प्रजनन फार्म के संयुक्त आयुक्त वीके पाटिल ने बताया कि किसानों और पशुपालकों के बीच थारपारकर गाय के प्रति रुचि बढ़ती जा रही है। पिछले साल की नीलामी में अधिकतम बोली 3.05 लाख रुपये थी, जिसे इस बार के रिकॉर्ड ने पीछे छोड़ दिया।इस नीलामी से फार्म को 79.48 लाख रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ। थारपारकर नस्ल की शुद्धता और गुणवत्ता के प्रति किसानों की बढ़ती जागरूकता के कारण इस नस्ल की मांग तेजी से बढ़ रही है। किसानों और ब्रीडर्स की इस भागीदारी के लिए संयुक्त आयुक्त ने उनका आभार व्यक्त किया और आश्वासन दिया कि फार्म हमेशा अच्छी गुणवत्ता का थारपारकर जर्मप्लाज्म प्रदान करने के लिए तत्पर रहेगा।

source internet साभार…