Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Auction : फिल्मी स्टाईल में बाजार नीलामी की लगा दी 9 लाख की बोली

By
On:

जरूरी प्रक्रिया पूरी नहीं करने से पंचायत ने रद्द कर दी नीलामी

आमला(पंकज अग्रवाल) – बाजार नीलामी में उपस्थित लोग उस समय दंग रह गए जब बाजार नीलामी में भाग लेने आए एक युवक ने फिल्मी स्टाईल में सीधे 9 लाख की बोली लगा दी। हालांकि 9 लाख की बोली लगाने वाले युवक ने जरूरी कार्यवाही तय समय सीमा में पूर्ण नहीं की जिससे नीलामी रद्द कर दी गई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत जंबाड़ा में शुक्रवार को साप्ताहिक बाजार की नीलामी में भाग लेने आए संतोष ठाकरे ने फिल्मी स्टाइल में 9 लाख की बोली लगाकर सबको चौंका दिया। उनके पूर्व योगेश खातरकर ने 4 लाख 61 हजार रुपए की बोली लगाई थी। 9 लाख की बोली लगने से नीलामी में भाग लेने अनेक ठेकेदार बोली भी नहीं लगा सके। 9 लाख की बोली लगाने वाला ठेके की शर्त पूरी नहीं कर पाया।

युवक शाम तक एक चौथाई राशि नगद 2 लाख 25 हजार रुपए जमा नहीं कर सका जिससे ग्राम पंचायत ने नीलामी रद्द कर दी। ग्राम पंचायत सचिव चिन्धु खातरकर ने बताया की बाजार नीलामी की उच्चतम बोली 9 लाख आई थी लेकिन 25 प्रतिशत राशि जमा नहीं  होने से नीलामी की प्रक्रिया रद्द करनी पड़ी। ग्राम प्रधान सुनील सराटकार ने बताया की फिर से बाजार नीलामी की प्रक्रिया की जायेगी।

For Feedback - feedback@example.com

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News