Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Asia Cup 2025:भारत-पाकिस्तान मैच में हाथ नहीं मिलाएंगे खिलाड़ी, जानें पूरा विवाद

By
On:

Asia Cup 2025:एशिया कप 2025 का रोमांच लगातार बढ़ता जा रहा है। 14 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच हुए मुकाबले में एक अनोखा नज़ारा देखने को मिला, जब भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ मिलाने से इंकार कर दिया। इसके बाद यह मामला काफी गरमाता चला गया और अब पीसीबी ने इस पर औपचारिक शिकायत भी दर्ज कराई है।

पीसीबी ने की आईसीसी से शिकायत

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने इस पूरे विवाद को गंभीरता से लेते हुए आईसीसी के पास शिकायत दर्ज कराई है। पीसीबी का कहना है कि यह आईसीसी संविधान का उल्लंघन है और खेल भावना के खिलाफ है। उनका तर्क है कि मैच खत्म होने के बाद खिलाड़ियों का हाथ मिलाना एक परंपरा रही है, लेकिन भारत की टीम ने इसे नज़रअंदाज़ किया।

21 सितंबर को फिर भिड़ेंगी भारत और पाकिस्तान

भारत और पाकिस्तान की टीमें अब सुपर-4 में 21 सितंबर को एक बार फिर आमने-सामने होंगी। दोनों टीमें ग्रुप-ए से टॉप-2 में रहकर सुपर-4 में पहुंची हैं। ऐसे में क्रिकेट प्रेमियों के बीच इस महामुकाबले को लेकर उत्सुकता चरम पर है। लेकिन सबसे बड़ा सवाल यही है कि क्या इस बार खिलाड़ी हाथ मिलाएंगे या नहीं।

बीसीसीआई सूत्रों का बड़ा खुलासा

न्यूज़ 24 से बातचीत में बीसीसीआई के एक सूत्र ने साफ कर दिया कि भारतीय खिलाड़ी पूरे टूर्नामेंट के दौरान पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाएंगे। चाहे पाकिस्तान सुपर-4 खेले या फाइनल तक पहुंचे, भारतीय टीम ने यह तय कर लिया है कि हाथ मिलाने की परंपरा को इस टूर्नामेंट में नहीं निभाया जाएगा।

खेल भावना पर उठे सवाल

इस विवाद के बाद खेल भावना (Sportsmanship) पर भी सवाल उठने लगे हैं। कुछ लोग इसे सही ठहराते हुए कहते हैं कि मौजूदा हालात को देखते हुए भारत का फैसला जायज है। वहीं दूसरी ओर, कई क्रिकेट प्रेमियों का मानना है कि मैदान के अंदर राजनीति को जगह नहीं मिलनी चाहिए और खेल को खेल की तरह ही खेला जाना चाहिए।

यह भी पढ़िए:Realme 14 Pro 5G : 32MP सेल्फी कैमरा, 12GB RAM और दमदार बैटरी के साथ मिड-रेंज में धमाका

एशिया कप में बढ़ा रोमांच

अब जब 21 सितंबर को दोनों टीमें एक बार फिर टकराएंगी, तो दर्शकों की नजरें सिर्फ क्रिकेट पर ही नहीं बल्कि इस विवाद पर भी टिकी रहेंगी। क्या खिलाड़ी हाथ मिलाएंगे या फिर वही नज़ारा दोबारा देखने को मिलेगा? यह देखना दिलचस्प होगा। हालांकि इतना तय है कि भारत-पाकिस्तान का मुकाबला हमेशा की तरह हाई-वोल्टेज और रोमांच से भरपूर रहेगा।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News